Highlights
- सीएसटी रेलवे स्टेशन पर MSRTC कर्मचारियों का धरना
- प्लेटफॉर्म नबंर 2 और 4 के सामने आकर बैठे
- पुलिस पर जबरन आंदोलन खत्म कराने का लगाया आरोप
मुंबई: कल महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम ( MSRTC) के 100 से अधिक हड़ताली कर्मचारियों ने मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(NCP)प्रमुख शरद पवार के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर उनके घर में घुसने की कोशिश की, वहीं आज छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नबंर 2 और 4 के सामने आकर बैठ गए हैं। सीएसटी रेलवे स्टेशन पर बैठे कर्मचारियों से जब इंडिया टीवी ने बात की तो उनका कहना था कि कल रात 3 से 4 बजे के बीच बड़ी संख्या में पुलिस आई और उन्हें आज़ाद मैदान से डंडे मारकर उठा दिया। वहीं कुछ लोगों को पुलिस अपने साथ ले गई। पुलिस उन्हें कहा कहां ले गई इसकी जानकरी नहीं हैं।
कर्मचारियों का कहना है कि वो तब तक यहां से नहीं उठेंगे जब तक उनके साथियों को छोड़ा नहीं जाता। शरद पवार के घर में घुसने की कोशिश के बारे में उन्होंने कहा कि, 'उन्होंने ऐसा नहीं किया, शरद पवार के घर के बाहर हंगामा करने के लिए बाहर से लोगों को बुलाया गया था। जबरन आंदोलन को खत्म करवाया जा रहा है।'
बता दें, महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के बस ड्राइवर, कंडक्टर्स और इनहाउस स्टाफ जो पिछले 5 महीनों से आजाद मैदान में हड़ताल पर बैठे थे उन्हें बीती रात वहां से पुलिस ने हटा दिया। जिसके बाद सभी कर्मचारी छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 और 4 के सामने आकर बैठ गए हैं।
कल शाम शरद पवार के घर सिल्वर ओक पर जबरन घुसने की कोशिश, हंगामा, उग्र प्रदर्शन करने के आरोप में मुंबई पुलिस की गवदेवी पुलिस ने 107 प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को IPC धारा 358, 120(ब), 141, 149 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आज इन सभी की मुंबई कोर्ट में पेशी है।
मुंबई पुलिस जांच में जुटी है कि इन कर्मचारियों को किसने भड़काया? कैसे ये शरद पवार के घर तक पहुंचे? किसने इन्हें गाड़िया उपलब्ध करायी? कैसे इन्होंने पत्थर उठाए।