Wednesday, February 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में MVA को झटका देने के लिए 'ऑपरेशन टाइगर' एक्टिवेट, ये नेता ज्वाइन कर सकते हैं शिंदे की शिवसेना

महाराष्ट्र में MVA को झटका देने के लिए 'ऑपरेशन टाइगर' एक्टिवेट, ये नेता ज्वाइन कर सकते हैं शिंदे की शिवसेना

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी (MVA) को तगड़ा झटका लगा था। इसके बाद से एमवीए के कई नेता एकनाथ शिंदे की शिवसेना ज्वाइन करने के फिराक में हैं।

Reported By : Dinesh Mourya Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Jan 31, 2025 9:06 IST, Updated : Jan 31, 2025 9:28 IST
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे
Image Source : FILE PHOTO महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) को झटका देने के लिए एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 'ऑपरेशन टाइगर' को एक्टिवेट कर दिया है। शिवसेना सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व विधायक रविंद्र धंगेकर (पुणे - कसबा सीट) और शिवसेना (UBT) के पूर्व विधायक महादेव बाबर (पुणे - हडपसर सीट), पूर्व विधायक सुभाष बने (रत्नागिरी - संगमेश्वर सीट), पूर्व विधायक गणपत कदम (रत्नागिरी- राजापूर सीट), पूर्व विधायक चंद्रकांत मोकाटे( पुणे- कोथरुड सीट) सहित MVA के कुछ अन्य बड़े नेता मौजूदा विधायक शिवसेना के संपर्क में हैं।

उदय सामंत को दी गई ऑपरेशन टाइगर की जिम्मेदारी

इन नेताओं से बातचीत शुरुआती दौर में चल रही है। यह नेता जल्द शिवसेना का दामन थाम सकते हैं। वहीं, रविंद्र धंगेकर ने सफाई दी है कि वह निजी काम के सिलसिले में एकनाथ शिंदे से मिले थे। 'ऑपरेशन टाइगर' की जिम्मेदारी मंत्री उदय सामंत को दी गई है।

शिंदे की पार्टी ने तैयार की लिस्ट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एमवीए को मिली तगड़ी हार के बाद से कई नेता दूसरी पार्टी ज्वाइन करने के फिराक में हैं। ऐसे में शिंदे की शिवसेना ने उन नेताओं की लिस्ट तैयार कर रखी है जो उनकी पार्टी में आने चाहते हैं।

विधानसभा चुनाव में MVA को लगा था झटका

बता दें कि 2024 के विधानसभा चुनावों में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने राज्य की 288 सीटों में से 230 सीटें जीतीं थी। महाविकास अघाड़ी (MVA) की संख्या 46 सीटों तक सिमट गई, जिसमें शिवसेना (UBT), कांग्रेस और एनसीपी (SP) सभी ने क्रमशः 20, 16 और 10 सीटें जीती थीं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement