Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र: मुंबई में ओमिक्रॉन के दो और मामले, नागपुर में एक साथ मिले 19 कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र: मुंबई में ओमिक्रॉन के दो और मामले, नागपुर में एक साथ मिले 19 कोरोना संक्रमित

मुंबई में दो लोग ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मिले हैं । इनमें से एक की उम्र 36 साल है और वो दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से आया है । ओमिक्रॉन से संक्रमित दूसरा व्यक्ति अमेरिका से आया है, जिसकी उम्र 37 साल है ।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 08, 2021 10:27 IST
देश में तेजी से बढ़ रहे...
Image Source : PTI देश में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रॉन के मामले

Highlights

  • मुंबई में 6 दिसंबर तक 4,845 यात्री हाई रिस्क देश से आए हैं
  • इसमें से अब तक 23 लोग कोविड पॉजिटिव मिले हैं
  • इनके संपर्क में आने वाले 9 लोगों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है

मुंबई: ओमिक्रॉन का खतरा रोजाना बढ़ता जा रहा है । रोजाना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मुंबई में दो लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। वहीं, बीएमसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुंबई में 6 दिसंबर तक 4,845 यात्री हाई रिस्क देश से आए हैं। इसमें से अब तक 23 लोग कोविड पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें 19 पुरुष और 4 महिलाएं हैं । साथ ही इनके संपर्क में आने वाले 9 लोगों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है । इनमें 4 पुरुष 5 महिलाएं हैं। 

1 नवंबर 2021 से 30 नवंबर 2021 के बीच बीएमसी की टीम ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हाई रिस्क देशों से आने वाले कुल 2107 लोगों में से 2050 यात्रियों की कोविड जांच की गई, जिसमे 16 यात्री ओमिक्रॉन के संदिग्ध मिले हैं , जबकि 57 यात्री की जांच अभी बाकी है।

1 दिसंबर 2021 से 7 दिसंबर 2021 के बीच ये संख्या और बढ़ी है । दिसंबर के इन 7 दिनों में कुल 4845 यात्रियों की जांच हुई,  जिसमें 7 यात्री ओमिक्रॉन के संदिग्ध मिले हैं।

बीएमसी की कुल 50 कर्मचारियों की टीम दिन और रात इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एट रिस्क और हाई रिस्क देशो से आने वाले यात्रियों की कोविड टेस्टिंग,आरटीपीसीआर टेस्ट,आइसोलेशन और कांटेक्ट ट्रैकिंग एंड टेस्टिंग करवाने में जुटी हुई है।

नागपुर में 4 माह बाद 19 नए मामले मिले-
वहीं लगभग 4 महीने बाद पहली बार नागपुर जिले में कोरोना के 19 नए संक्रमित एक साथ मिले हैं, इसमें नागपुर के शिवाजी नगर के एक ही परिवार के 9 लोगों का समावेश है । अचानक संक्रमितो की संख्या बढ़ने की वजह से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची है । नागपुर से 30 लोग हैदराबाद में एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे । इसमें नागपुर के शिवाजी नगर के 9 लोग पॉजिटिव आए, नागपुर लौटने पर उन्हें जांच कराई गई थी । 31 जुलाई के बाद रोजाना 10 से कम संक्रमित नागपुर में मिल रहे थे।

मुंबई में मिले ओमिक्रॉन के दो केस-

मुंबई में दो लोग ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मिले हैं । इनमें से एक की उम्र 36 साल है और वो दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से आया है । ओमिक्रॉन से संक्रमित दूसरा व्यक्ति अमेरिका से आया है, जिसकी उम्र 37 साल है।

मुंबई में  कोरोना के 191 नए मामले-

मुंबई में बुधवार को 30,501 की टेस्टिंग हुई जिसमें से 191 में कोविड की पुष्टि हुई है, जबकि राज्य में 699 नए कोविड मरीज मिले हैं । पिछले 24 घंटे में राज्य में 19 मरीज की मृत्यु हुई है । राज्य में 6,445 एक्टिव मरीज हैं, जिसमें से 1,668 एक्टिव मरीज में मुंबई में हैं।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement