Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 'अधिकारी सस्पेंड होंगे, नौकरियां जाएंगी', नागपुर एयरपोर्ट को लेकर नितिन गडकरी का अल्टीमेटम

'अधिकारी सस्पेंड होंगे, नौकरियां जाएंगी', नागपुर एयरपोर्ट को लेकर नितिन गडकरी का अल्टीमेटम

नितिन गडकरी ने साफ किया कि अगर एक महीने के अंदर एयरपोर्ट की री कार्पेटिंग का काम पूरा नहीं हुआ तो ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। इनकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Shakti Singh Published : Dec 23, 2024 14:22 IST, Updated : Dec 23, 2024 14:22 IST
Nitin Gadkari
Image Source : PTI नागपुर एयरपोर्ट के निरीक्षण के दौरान नितिन गडकरी

नागपुर में एयरपोर्ट में री कार्पेटिंग के काम में देरी के चलते लोगों को खासी परेशानी हो रही है। री कार्पेटिंग के चलते एयरलाइंस को फ्लाइट री शेड्यूल करनी पड़ रही हैं। इसकी वजह से टिकट के दाम बढ़ रहे हैं और लोगों को नुकसान हो रहा है। री कार्पेटिंग की वजह से फ्लाइट का टिकटों की कीमत काफी ज्यादा हो रही है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने री कार्पेटिग में हो रहे विलंब के लिए संबंधित अथॉरिटी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि एक महीने के अंदर काम नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी काम का निरीक्षण करने के लिए नागपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। निरीक्षण के बाद उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि, नागपुर इंटरनॅशन एयरपोर्ट का मामला कुछ समय के लिये सुप्रीम कोर्ट मे था। अब सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दे दिया है।  एयरपोर्ट का काम दो से ढाई साल के लिये प्रो लॉन्ग हुआ है। सुप्रीम कोर्ट में निर्णय ना होने के कारण काम मे देरी हुई। 

एक रोलर का इस्तेमाल कर रही कंपनी

गडकरी ने कहा कि यहां जो एयर स्ट्रीप है, अगर एयरपोर्ट पहले हैंड ओवर होता तो अच्छा होता। कारपेटिंग के लिये 2023 मे टेंडर निकला था। 2024 मे केजी गुप्ता कंपनी को काम दिया। कंपनी को चाहिए था कि सात-आठ रोलर का इस्तेमाल करे। इस कंपनी के पास पूरी मशीनें नहीं थीं। अगर रोलर ज्यादा होते तो एक हफ्ते में काम पुरा होता। कंपनी के नोटिस देने के कारण एविएशन कंपनियो ने शेड्यूल बदला। शेड्यूल बदलने के कारण टिकट रेट दोगुने हो गए और सामान्य लोगों को बहुत तकलीफ हुई।  

नितिन गडकरी का अल्टीमेटम

केंद्रीय मंत्री ने कहा "आज मैंने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों से बात की और कहा कि यहां की जनता को दोगुने रेट में टिकट खरीदने पड़े। इसके लिये आप जिम्मेदार हो, इन्होंने और एक गलत बात की, कोर्ट में एफिटेविट कर दिया। चुनाव के कारण देरी हुई। यह हास्यास्पद है, हमने यह मामला गंभीरता से लिया है।  यह हमारी गलती है इसलिये जनता से मैं क्षमा मांगता हूं। किसी भी स्थिति में हम जल्द से जल्द यह काम पूरा करेंगे। एयरपोर्ट अथॉरिटी के चेयरमेन को भी मैं दिल्ली में बुलाउंगा। सब को मैंने कहा है कि सस्पेंशन भी होगा और नौकरियां भी जाएंगी। मैं भारत सरकार में भी कारवाई करुंगा।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement