Wednesday, April 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 'हर चीज पर विवाद पैदा करने की कोई जरूरत नहीं', रायगढ़ किले में कुत्ते के स्मारक के मुद्दे पर बोले फडणवीस

'हर चीज पर विवाद पैदा करने की कोई जरूरत नहीं', रायगढ़ किले में कुत्ते के स्मारक के मुद्दे पर बोले फडणवीस

महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज और औरंगजेब का मुद्दा गर्माया हुआ है। पिछले दिनों नागपुर में औरंगजेब की कब्र को लेकर हिंसा भड़क गई थी। वहीं, अब महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान सामने आया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Mar 29, 2025 23:20 IST, Updated : Mar 29, 2025 23:44 IST
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस
Image Source : PTI महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि रायगढ़ किले में छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक के पास बने कुत्ते के स्मारक पर फैसला गहन विचार-विमर्श के बाद लिया जाएगा। फडणवीस ने कहा, '(मराठा राजवंश के) होलकरों ने इस स्मारक के लिए वित्तीय योगदान दिया था। यह कई सालों से वहां है। हर मुद्दे पर विवाद पैदा करने की कोई जरूरत नहीं है।' 

कुत्ते की मूर्ति को हटाने का आग्रह

उन्होंने कहा कि वे मुद्दे पर विस्तृत विचार-विमर्श के बाद फैसला लेंगे। पूर्व राज्यसभा सदस्य और कोल्हापुर राजपरिवार के वंशज संभाजीराजे छत्रपति ने मुख्यमंत्री से ऐतिहासिक स्थल पर शिवाजी महाराज की समाधि के पास स्थित कुत्ते की मूर्ति को हटाने का आग्रह किया है। 

पालतू कुत्ते के बारे में दस्तावेजी प्रमाण नहीं

स्मारक को लेकर फडणवीस को हाल ही में लिखे पत्र में संभाजीराजे ने कहा, 'शिवाजी महाराज के पालतू कुत्ते वाघ्या के बारे में कोई दस्तावेजी प्रमाण नहीं है। चूंकि, ऐसा कोई प्रमाण नहीं है, इसलिए यह (कुत्ते का स्मारक) किले पर अतिक्रमण है, जिसे कानूनी तौर पर एक विरासत संरचना के रूप में संरक्षित किया गया है।'

समाधि स्थल के पास है कुत्ते का स्मारक

बता दें कि रायगढ़ किले में कुत्ते का स्मारक, जिसे 'वाघ्या' के नाम से जाना जाता है। यह छत्रपति शिवाजी महाराज के समाधि स्थल के पास स्थित है। यह स्मारक शिवाजी महाराज के कथित पालतू कुत्ते वाघ्या की याद में बनाया गया था। हालांकि, इस स्मारक और वाघ्या के अस्तित्व को लेकर कुछ विवाद भी है।  (भाषा के इनपुट के साथ)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement