Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. मुंगेरीलाल के हसीन सपने न देखें मोदी और फडणवीस, सुरक्षित है ठाकरे सरकार: नितिन राउत

मुंगेरीलाल के हसीन सपने न देखें मोदी और फडणवीस, सुरक्षित है ठाकरे सरकार: नितिन राउत

महाराष्ट्र में गहराते कोरोना संकट के बीच राज्य की ठाकरे सरकार की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 26, 2020 22:42 IST
Maharashtra Government- India TV Hindi
Image Source : FILE Maharashtra Government

महाराष्ट्र में गहराते कोरोना संकट के बीच राज्य की ठाकरे सरकार की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं। गठबंधन के सदस्य बीजेपी पर सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगा रहे हैं। एनसीपी के नेता और ठाकरे सरकार में मंत्री नितिन राउत ने आरोप लगाया है कि बीजेपी महाराष्ट्र में सरकार गिराना चाहती है। नरेंद्र मोदी और देवेंद्र फडणवीस को मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने बंद करने चाहिए। ठाकरे सरकार इस मुश्किल वक्त से विजयी होकर बाहर निकलेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ युद्ध में सबको साथ आना चाहिए लेकिन बीजेपी को लज्जा नहीं आ रही। 

इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से कोरोना वायरस की महामारी के बीच मजबूत नेतृत्व का प्रदर्शन करने के लिए कहा। उल्लेखनीय है कि देश में कोविड-19 के आए मामलों में सबसे अधिक मरीज महाराष्ट्र में हैं। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विपक्षी नेता ने कहा कि ठाकरे को शिवसेना नीत सरकार के अन्य घटकों (सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल कांग्रेस और राकांपा) के समर्थन की जरूरत है और उनका ध्यान बिना किसी निहित हितों के कोरोना वायरस की महामारी के खिलाफ होना चाहिए। 

लॉकडाउन विफल रहा, प्रधानमंत्री बताएं कि आगे की रणनीति क्या है: राहुल गांधी

फडणवीस ने दावा किया, ‘‘इस समय राज्य सरकार में कोई समन्वय नहीं है। शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की हुई बैठक में कांग्रेस के मंत्रियों को आमंत्रित नहीं किया गया।’’ राजभवन के राजनीति के केंद्र बनने के आरोपों पर जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होने के नाते राज्यपाल को ज्ञापन सौंपना उनका अधिकार है। उन्होंने कहा, ‘‘जब मुख्यमंत्री सुलभ नहीं हो और जब समस्या का समाधान नहीं हो, तब हम कहां जाएं?’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement