केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को पूर्व नागपुर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार कृष्णा खोपड़े के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान नितिन गडकरी ने कहा की विपक्ष जातिवाद की राजनीति करता है। लोगों के मन में जहर घोलते हैं। बाबा साहब के संविधान को भारतीय जनता पार्टी बदलने वाली है, इसका झूठा प्रचार लोकसभा के चुनाव में किया गया। इनको 400 सीटें मिलेंगी तो यह बाबा साहब का संविधान बदल देंगे, न हमने संविधान बदला और न बदलने वाले हैं।
यदि किसी ने पाप किया तो वो कांग्रेस ने
इसके साथ ही गडकरी ने कहा कि संविधान की धज्जियां यदि किसी ने उड़ाई हैं तो वो कांग्रेस पार्टी ने किया है। इमरजेंसी के समय हर एक बार घटना को तोड़ने का काम यदि किसी पार्टी ने किया है तो वो कांग्रेस है। यदि किसी ने पाप किया तो कांग्रेस पार्टी ने किया है।
हमको (BJP) बदनाम किया गया- गडकरी
गडकरी ने कहा, 'हमको (BJP) बदनाम किया गया। मुसलमान से कहा गया कि बीजेपी वाले खतरनाक हैं। यह चुन के आएंगे तो आपको कटवा देंगे। आपको पाकिस्तान भिजवा देंगे, लेकिन हमने कितने मुसलमान के ऑपरेशन करवाया। ताजुद्दीन बाबा की दरगाह का हमने सुंदरीकरण करवाया है।
इन 60 सालों में कांग्रेस ने क्या किया?
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में आगे कहा, 'इन 60 सालों में कांग्रेस ने क्या किया है? इन नेताओं से पूछे इन लोगों ने क्या किया है। अंधेरी रात में दिया तेरे हाथ में कुछ दिया क्या? चुनाव चिह्न घंटा बजाओ कुछ नहीं मिला, जो 60 साल में कांग्रेस नहीं किया वह 10-15 साल में भारतीय जनता पार्टी ने करके दिखाया है।'
कॉरपोरेशन के ठेकदार काफी बदमाश
गडकरी ने कहा कि छोटे-छोटे रोड कंक्रीट सीमेंट के बने हैं। इतनी मजबूत सड़क बनी है। गडकरी ने कहा, 'ठेकेदारों को कहा था कि कॉरपोरेशन के ठेकेदार काफी बदमाश होते हैं। उनको बताया था सड़क पर गड्ढे पड़े तो तुम्हारे शरीर पर भी गड्ढे पड़ेंगे। धुलाई पड़ेगी तुम्हारी।'
लोगों का सहयोग जरूरी
गडकरी ने कहा कि पहले आर्किटेक और कंसलटेंट यदि कोई था तो नगरसेवक थे। वह कहते थे यहां से पाइप डालो वहां से पाइप डालो वहीं से पाइप डाली जाती थी। मनमानी करके कहीं से भी पाइप डाल देते थे। गडकरी ने कहा कि हम सौंदर्यीकरण कर रहे हैं, लेकिन लोगों का सहयोग जरूरी है।