Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. गडकरी ने कांग्रेस के आरोपों को किया खारिज, संविधान में बदलाव पर कही ये बात

गडकरी ने कांग्रेस के आरोपों को किया खारिज, संविधान में बदलाव पर कही ये बात

नितिन गडकरी ने एक चुनावी रैली में कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कोई भी सरकार संविधान की मुख्य विशेषताओं में बदलाव नहीं कर सकती।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Nov 18, 2024 14:08 IST, Updated : Nov 18, 2024 14:08 IST
नितिन गडकरी
Image Source : PTI नितिन गडकरी

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को सभी सीटों पर वोटिंग होगी। इसके मद्देनजर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को ठाणे शहर में आयोजित एक चुनावी रैली में कांग्रेस के आरोपों को सख्त शब्दों में खारिज कर दिया कि बीजेपी संविधान को बदलने की योजना बना रही है

संविधान में संशोधन पर क्या बोले?

गडकरी ने कहा कि कांग्रेस ने 1975 में आपातकाल के दौरान संविधान में संशोधन किया था, लेकिन अब वह झूठे आरोप लगा रही है कि बीजेपी संविधान को नष्ट करने के प्रयास कर रही है। गडकरी ने आगे कहा, "कोई भी सरकार संविधान की मुख्य विशेषताओं में बदलाव नहीं कर सकती। वास्तव में, आपातकाल के बाद जनता पार्टी सरकार ने उन संशोधनों को पलट दिया था।" मंत्री ने स्पष्ट किया कि बीजेपी का ध्यान संविधान की रक्षा और विकास की दिशा में है, और पार्टी किसी भी प्रकार के संविधान विरोधी कदम नहीं उठा रही है।

विकास को प्राथमिकता दें: बीजेपी नेता

इसके साथ ही गडकरी ने सरकार की विकास योजनाओं को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि देश में तेजी से हो रहे शहरीकरण के संदर्भ में टिकाऊ बुनियादी ढांचे का निर्माण उनकी सरकार की प्राथमिकता है, ताकि लोगों की जीवन गुणवत्ता में सुधार हो सके। गडकरी ने मतदाताओं से अपील की कि वे जातिवाद की राजनीति से ऊपर उठकर विकास को प्राथमिकता दें और ऐसे प्रतिनिधियों का चुनाव करें जो प्रगतिशील दृष्टिकोण से काम करें। यह बयान कांग्रेस नेताओं की ओर से बीजेपी पर संविधान को नष्ट करने का आरोप लगाए जाने के बाद आया है, खासकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेताओं के बयान के संदर्भ में।

ये भी पढे़ं- 

दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व विधायक सुमेश शौकीन AAP में हुए शामिल, जानें क्या कहा

जिस बर्गर को बताया जहर, उसी को डोनाल्ड ट्रंप के साथ खाते दिखे स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्ट कैनेडी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement