Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. MVA ने बुलाया महाराष्ट्र बंद, नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने दी चेतावनी, कहा- 'अगर दुकानदारों को मजबूर किया तो...'

MVA ने बुलाया महाराष्ट्र बंद, नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने दी चेतावनी, कहा- 'अगर दुकानदारों को मजबूर किया तो...'

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे और भाजपा विधायक नितेश राणे ने महा विकास अघाड़ी को चेतावनी दी है कि अगर दुकानदारों के साथ जबरदस्ती कर उनकी दुकानें बंद कराई गईं तो भाजपा कार्यकर्ताओं का सामना करना पड़ेगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 11, 2021 8:22 IST
MVA ने सोमवार को बुलाया महाराष्ट्र बंद, नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने दी चेतावनी
Image Source : FILE MVA ने सोमवार को बुलाया महाराष्ट्र बंद, नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने दी चेतावनी

मुंबई: महा विकास अघाड़ी (MVA, जिसमें शिवसेना, कांग्रेस और NCP हैं) द्वारा लखीमपुर खीरी हिंसा के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए 11 अक्टूबर को राज्यव्यापी बंद बुलाया गया है। हालांकि, BJP की ओर से इस पर कड़ी प्रतिक्रिया आई है। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे और भाजपा विधायक नितेश राणे ने महा विकास अघाड़ी को चेतावनी दी है कि अगर दुकानदारों के साथ जबरदस्ती कर उनकी दुकानें बंद कराई गईं तो भाजपा कार्यकर्ताओं का सामना करना पड़ेगा।

नितेश राणे की चेतावनी

नितेश राणे ने MVA द्वारा बुलाए गए राज्यव्यापी बंद से एक दिन पहले रविवार को इस संबंध में ट्वीट किया। ट्वीट में नितेश राणे ने लिखा, "अगर दुकानदारों को महा विकास अघाड़ी के किसी भी कार्यकर्ता द्वारा कल दुकानें बंद करने के लिए "मजबूर" किया जाता है तो उन्हें बीजेपी कार्यकर्ताओं का सामना करना पड़ेगा! पुलिस सुनिश्चित करे कि किसी को मजबूर न किया जाए वरना कानून-व्यवस्था की स्थिति बन जाएगी, जो हमारी जिम्मेदारी नहीं है!!"

मुंबई पुलिस ने कसी कमर

हालांकि, राज्यव्यापी बंद के मद्देनजर पुलिस ने कमर कस ली है। मुंबई पुलिस की ओर से बताया गया कि 'लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर 11 अक्टूबर को महा विकास अघाड़ी द्वारा बुलाए गए राज्यव्यापी बंद के मद्देनजर सख्त गश्त की जाएगी। SRPF की 3 कंपनियों, 500 होमगार्ड और स्थानीय शस्त्र इकाइयों के 700 जवानों के साथ रणनीतिक बिंदुओं पर स्ट्राइंकिंग रिजर्व फोर्स तैनात की जाएंगे।'

MVA ने लोगों से बंद का समर्थन करने की अपील की

महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के तीन सहयोगियों (शिवसेना, कांग्रेस और NCP) ने लोगों से अपील की है कि वह उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में चार किसानों की हत्या के विरोध में सोमवार के राज्यव्यापी बंद का पूरे दिल से समर्थन करें। राकांपा प्रवक्ता और राज्य मंत्री नवाब मलिक ने रविवार को कहा, "राज्यव्यापी बंद रात 12 बजे से शुरू होगा।"

उन्होंने कहा कि शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता बंद में पूरे दिल से भाग लेने और किसानों के साथ एकजुटता व्यक्त करने की अपील के साथ नागरिकों से मिल रहे हैं। उन्होंने कहा, "भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने तीन नए कृषि कानूनों के माध्यम से कृषि उपज की लूट की अनुमति दी है और अब उसके मंत्री के परिजन किसानों को मार रहे हैं। हमें किसानों के साथ एकजुटता दिखानी होगी।"

पुणे में कई व्यापारी संगठनों ने किया समर्थन

पुणे के कई व्यापारी संगठनों ने सोमवार के महाराष्ट्र बंद का समर्थन किया है। फेडरेशन ऑफ ट्रेड एसोसिएशन ऑफ पुणे (FTAP) के अध्यक्ष फतेचचंद रांका ने कहा कि 'आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी दुकानें सोमवार दोपहर 3 बजे तक बंद रहेंगी।' 

वहीं, श्री छत्रपति शिवाजी मार्केट यार्ड अदते (व्यापारी) संघ के सचिव रोहन उर्सल ने कहा कि फल, सब्जियां, फूल, अनाज, प्याज और आलू आदि का कारोबार करने वाले 2,000 से अधिक व्यापारी बंद का समर्थन करेंगे।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement