Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. "सच में चाकू से हमला हुआ या एक्टिंग कर रहे?" सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर नितेश राणे ने उठाए सवाल

"सच में चाकू से हमला हुआ या एक्टिंग कर रहे?" सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर नितेश राणे ने उठाए सवाल

सैफ अली खान पर हुए हमले पर सवाल उठाते हुए मंत्री नितेश राणे ने पूछा कि वाकई हमला हुआ था या वो नाटक कर रहे हैं।

Reported By : Dinesh Mourya Edited By : Malaika Imam Published : Jan 23, 2025 12:57 IST, Updated : Jan 23, 2025 13:00 IST
नितेश राणे
नितेश राणे

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। पुणे में हिंदू जनसभा को संबोधित उन्होंने कहा कि देखिए वो बांग्लादेशी मुंबई में क्या कर रहे हैं? सैफ अली खान के घर में घुस गए, देखिए कितने नालायक हैं। पहले सिर्फ सड़क के किनारे खड़े रहते थे, लेकिन अब घर में घुसने लगे हैं। 

"वाकई हमला हुआ था?"

उन्होंने आगे कहा, "शायद उनको (सैफ अली खान) को लेने के लिए आए होंगे। इसे लेकर जाओ हमारे यहां से। नितेश राणे ने सवाल पूछा कि सैफ पर वाकई हमला हुआ था या वो नाटक कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "जैसे वो अस्पताल से चलकर बाहर आए देखकर मुझे शक हुआ कि क्या सच में चाकू से हमला किया गया है या फिर ये सिर्फ एक्टिंग कर रहे हैं।"

"हिंदू कलाकारों के लिए सामने नहीं आए"

मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले का जिक्र करते हुए नितेश राणे ने कहा कि जब शाहरुख खान या सैफ अली खान को कोई समस्या होती है, तो लोग सक्रिय हो जाते हैं, लेकिन हिंदू कलाकारों के लिए वही समर्थन नहीं दिखता। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत का हवाला दिया और आरोप लगाया कि कुछ प्रमुख नेता जैसे सुप्रिया सुले और जितेंद्र आव्हाड हिंदू कलाकारों के लिए सामने नहीं आए।

"मुसलमानों से ज्यादा हिंदू ही हिंदुओं का शत्रु"

उन्होंने कहा, "मुंब्रा का जितोद्दीन (जितेंद्र आव्हाड) बिल से बाहर नहीं आते हैं। ये आपके बारामती की ताई (सुप्रिया सुले) बाहर नहीं आईं। सुप्रिया को सिर्फ सैफ अली खान की ही चिंता है, शाहरुख के बेटे की चिंता है, नवाब मलिक की चिंता है। कभी किसी हिंदू कलाकार की चिंता करते हुए आपने सुना है, इस पर आप ध्यान दीजिए। सावरकर ने लिखा है कि मुसलमानों से ज्यादा हिंदू ही हिंदुओं का शत्रु हैं।"

ये भी पढ़ें-

IMD Weather Alert: दिल्ली सहित इन राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट, हवा भी हुई बेहद खराब, जानें मौसम का पूरा हाल

कब्रिस्तान में कब्र खोदकर काटे जा रहे लाशों के सिर, 5वीं घटना से मची सनसनी; दहशत में लोग

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement