महाराष्ट्र में राज्य के मराठा समुदाय की लंबे समय से चली आ रही मांग आज पूरी हो गई। राज्य विधानसभा ने मराठा समुदाय को 16 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रस्ताव पारित कर दिया है। आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही महाराष्ट्र सरकार ने ‘सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ा’ श्रेणी के तहत मराठा समुदाय के लिए 16 प्रतिशत आरक्षण का प्रस्ताव दिया था। जिसे राज्य विधानसभा ने बहुमत से पारित कर दिया।
इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा को इस महत्वपूर्ण बिल को निर्विरोध रूप से पास करने पर धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मराठा समुदाय को नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध थी और आज उसने यह कर दिखाया है।
इससे पहले राज्य की पिछली कांग्रेस एनसीपी सरकार ने भी मराठा समुदाय को शिक्षा एवं नौकरियों में 16 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की थी। लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी।