Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. न्‍यूज
  4. क्या अजित पवार के साथ जाना गलती थी? जानिए क्या बोले देवेंद्र फडणवीस

क्या अजित पवार के साथ जाना गलती थी? जानिए क्या बोले देवेंद्र फडणवीस

अजित पवार की ओर से मिले एनसीपी के समर्थन का रहस्य अभी भी न तो भाजपा और न ही फडणवीस का पीछा छोड़ रहा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 27, 2019 11:54 IST
Devendra Fadnavis
Devendra Fadnavis

करीब 68 घंटे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहने के बाद कल दोपहर भले ही देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा दे दिया हो, लेकिन अजित पवार की ओर से मिले एनसीपी के समर्थन का रहस्य अभी भी न तो भाजपा और न ही फडणवीस का पीछा छोड़ रहा है। प्रश्न यही है कि क्या एनसीपी से समर्थन लेना बीजेपी की गलती थी। आज विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ लेकर बाहर निकले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से पत्रकारों ने यही सवाल पूछा तो वे इस सवाल से कन्नी काटते नजर आए। उन्होंने सिर्फ इतना जवाब दिया कि समय आने पर ही इस बारे में कुछ बोलूंगा। 

कल भी जब देवेंद्र फडणवीस की इस्तीफ़े वाली प्रेस कांफ्रेंस में उनसे एक पत्रकार ने पूछा कि क्या अजित पवार ने बीजेपी के साथ कोई गेम किया है, इसके जवाब में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इसका जवाब अजित पवार से पूछिए। जनता जानती है ये बयान इतना आसान नहीं है। बीजेपी को ये समझने में इतनी देर क्यों लगी कि विधायक अजित पवार के साथ नहीं हैं। 

मंगलवार की सुबह सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने अचानक कहानी बदल दी। इस फैसले के बाद अजित पवार अकेले पड़ गए। अजित पवार के पास एनसीपी के विधायकों से न बात करने का वक्त था न अपने पाले में लाने का। महाराष्ट्र के महा पोलिटिकल ड्रामे में पवार परिवार ने अपने-अपने पावर का खूब परिचय दिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement