Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. न्‍यूज
  4. शाह से मिलकर फडणवीस बोले जल्‍द बनेगी सरकार, कोई क्‍या बोलता है फर्क नहीं

शाह से मिलकर फडणवीस बोले जल्‍द बनेगी सरकार, कोई क्‍या बोलता है फर्क नहीं

महाराष्ट्र में कब और कैसे बनेगी सरकार इस पर सस्पेंस बरकरार है। इसी बीच नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 04, 2019 13:36 IST
Devendra Fadnavis Amit Shah - India TV Hindi
Devendra Fadnavis Amit Shah 

महाराष्ट्र में कब और कैसे बनेगी सरकार इस पर सस्पेंस बरकरार है। इसी बीच नई दिल्‍ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया है। फडणवीस ने कहा कि कौन क्या कह रहा है इस पर कुछ नहीं बोलूंगा। महाराष्ट्र में जल्द ही नई सरकार बनेगी। बता दें कि आज शाम को ही एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार भी सोनिया गांधी से बातचीत करने वाले हैं। 

महाराष्‍ट्र में सरकार बनाने की जोड़तोड़ के बीच शाह से फडणवीस की मुलाकात पर सभी की नज़र थी। माना जा रहा है कि इस दौरान उनकी राज्य के राजनीतिक हालात को लेकर भी चर्चा हुई। हालांकि मीटिंग के बाद बाहर निकले फडणवीस ने सरकार गठन पर चर्चा से इनकार करते हुए कहा कि गृह मंत्री अमित शाह से सिर्फ किसानों को लेकर बातचीत हुई। मीडिया से बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि सूबे में जल्द नई सरकार की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'कौन क्या बोलता है, मैं यह नहीं कह सकता।' उन्होंने कहा, 'नई सरकार के गठन को लेकर कौन क्या कहता है, इस पर मैं कुछ नहीं कह सकता। मैं यही कहूंगा कि महाराष्ट्र में जल्दी ही नई सरकार बनेगी, मुझे पूरा भरोसा है।'

बता दें कि सोमवार को ही एनसीपी चीफ शरद पवार भी दिल्ली आकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों के बीच महाराष्ट्र पर चर्चा होगी। मीटिंग में गैर-बीजेपी सरकार के गठन के लिए एनसीपी और कांग्रेस के बीच शिवसेना के साथ जाने पर सहमति बनाने की चर्चा होने की भी उम्मीद जताई जा रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement