Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. न्‍यूज
  4. कोल्हापुर: राजस्थान के 3 कुख्यात अपराधियों के साथ पुलिस का एनकाउंटर, एक को लगी गोली

कोल्हापुर: राजस्थान के 3 कुख्यात अपराधियों के साथ पुलिस का एनकाउंटर, एक को लगी गोली

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पुणे बंगलोर हाईवे पर मंगलवार रात करीब 9 बजे पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 29, 2020 7:26 IST
Encounter 
Image Source : Encounter 

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पुणे बंगलोर हाईवे पर मंगलवार रात करीब 9 बजे पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। ये 3 अपराधी राजस्थान के धारवाड़ से अपराध कर पुणे जा रहे थे। इसी बीच महाराष्ट्र पुलिस को सूचना मिलते ही अपराधियों को घेर लिया। मुठभेड़ में एक अपराधी को गोली लगी है,उसे अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है। 

दरअसल राजस्थान के धारवाड़ में किसी अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से बेलगाँव होते हुए पुणे की दिशा में जा रहे थे, राजस्थान पुलिस की सूचना पर बेलगाँव पुलिस पहले से ही इनके पीछे थी। किनी टोल नाके के पास बेलगाँव पुलिस की सूचना पर कोल्हापुर पुलिस की लोकल क्राइम ब्रांच यूनिट ने नाकेबदी कर आरोपी को पकड़ने के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी। लेकिन नाकेबंदी और पुलिस को देखते ही आरोपियो ने  पुलिस पर फायरिंग कर दी। 

जिसके बाद पहले से ही सतर्क पुलिस ने जवाबी फायरिंग की ,जिसमे एक आरोपी जख्मी हो गया उसे अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है। आगे की जांच चल रही है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement