महाराष्ट्र देश में कोरोना वायरस का केंद्र बना हुआ है। यहां अब तक 1380 मामले सामने आ चुके हैं जो कि भारत में सर्वाधिक है। राज्य में आज कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में अब तक कोरोना वायरस के चलते 97 लोग इस घातक वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। लेकिन गनीमत की बात यह है कि ताजा मामलों में मुंबई से कोई मामला सामने नहीं आया है। बता दें कि राज्य में सर्वाधिक मामले मुंबई से ही आए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र से जो 16 नए मामले सामने आए हैं, उसमें सबसे अधिक 9 मामले अकेले पुणे से ही हैं। मुंबई के बाद पुणे महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। पुणे के अलावा अकोला जिले से 4 नए कोरोना पोजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं बुलढाणा से 2 और रत्नागिरी जिले से 1 नया मामला सामने आया है।
आज सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में है जहां अबतक 1364 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में 834 और दिल्ली में 720 कोरोना वायरस केस दर्ज किए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 12 घंटे में ही देश में कुल कोरोना वायरस मामलों में 547 की बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में शुक्रवार सुबह तक कुल कोरोना वायरस मामले बढ़कर 6412 हो गए हैं। हालांकि इन 6412 मामलों में 504 लोग ठीक भी हो चुके हैं लेकिन 199 मामले ऐसे भी हैं जहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु हुई है।