महाराष्ट्र में सत्ता की लड़ाई निर्णायक मोड़ पर आ गई। सुप्रीम कोर्ट ने आज अहम निर्णय में बुधवार शाम 5 बजे तक राज्य विधानसभा में बहुमत साबित करने का आदेश दिया है। इस फैसले के तुरंत बाद भारतीय जनता पार्टी एक्शन में आ गई है। निर्णय के तुरंत भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। इस समय यह बैठक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घर पर जारी है। महत्वपूर्ण बात यह है कि एनसीपी के नेता और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार भी इस मीटिंग में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुके हैं।
मुख्यमंत्री के घर चल रही इस बैठक में बीजेपी के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, राष्ट्रीय संगठन मंत्री वी सतीश , समेत कोअर कमेटी के नेता गिरीश महाजन, विनोद तावड़े, पंकजा मुंडे, आशिष शेलार आदि उपस्थित हैं। माना जा रहा है कि कल फ्लोर टेस्ट पर बहुमत साबित करने पर रणनीति तय होगी। इसके अलावा प्रोटेम स्पीकर के नाम को भी भारतीय जनता पार्टी फाइनल करेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में साफ कहा है कि महाराष्ट्र में 27 नवंबर शाम 5 बजे से पहले विधानसभा में फ्लोर टेेस्ट कराना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में यह भी कहा है कि फ्लोर टेस्ट की लाइव कवरेज दिखानी होगी। आज मंगलवार को ही देश 70वां संविधान दिवस मना रहा है और संविधान दिवस के मौके पर सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला काफी अहम माना जा रहा है।