Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. न्‍यूज
  4. महाराष्ट्र में 51 हजार से ज्यादा किसानों को सूखा राहत के तौर पर दिए गए 21 करोड़ रुपये

महाराष्ट्र में 51 हजार से ज्यादा किसानों को सूखा राहत के तौर पर दिए गए 21 करोड़ रुपये

महाराष्ट्र के पालघर जिले में 51 हजार से ज्यादा किसानों को सूखा राहत के तौर पर 21.09 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी गई है।

Written by: Bhasha
Updated : May 20, 2019 17:22 IST
maharashtra farmers
maharashtra farmers

पालघरमहाराष्ट्र के पालघर जिले में 51 हजार से ज्यादा किसानों को सूखा राहत के तौर पर 21.09 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी गई है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। जिलाधिकारी प्रशांत नारनावरे ने एक बयान में कहा कि बीते साल खराब मानसून के चलते जिले के जलाशयों में उनकी कुल भंडारण क्षमता का सिर्फ 22 फीसद पानी था। उन्होंने कहा, “अब तक पालघर में 333 गांवों के 51,174 किसानों को 21.09 करोड़ रुपये मुआवजे के तौर पर दिये जा चुके हैं।”

उन्होंने कहा कि राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग की प्रधान सचिव मनीषा वर्मा ने जल संकट की समीक्षा के लिए सप्ताहांत में जिले का दौरा किया था और आश्वासन दिया था कि स्थिति से निपटने के लिए धन की कोई कमी नहीं है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement