महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही उद्धव ठाकरे की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना यूबीटी एक अहम विधायक की तबीयत बिगड़ गई है। उद्धव ठाकरे गुट के विधायक महेश सावंत को सीने में दर्द की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट किया गया है। जानकारी के मुताबिक, महेश सावंत की एंजायोग्राफ़ी की गई जिसमें ब्लॉकेज निकलने की खबर है।
माहिम से जीते हैं महेश सावंत
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महेश सावंत ने शिवसेना यूबीटी की ओर से माहिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। इस सीट पर उन्होंने शिवसेना के सदा सरवणकर और राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को चुनाव हराया था। महेश सावंत को चुनाव में 50,213 वोट हासिल हुए थे। वहीं दूसरे नंबर पर सदा सरवणकर रहे जिनको 48,897 वोट मिले और अमित ठाकरे तीसरे नंबर पर रहे 33,062 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
उद्धव पर MVA छोड़ने का दवाब
सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना (यूबीटी) आगामी नगर निगम और स्थानीय निकाय चुनाव अपने दम पर लड़ने की तैयारी कर रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने साथ ही जो जो उम्मीदवार चुनाव हारे और जो जीतें उन्होंने भी उद्धव ठाकरे से महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को जल्द छोड़ने का आग्रह किया है। हालांकि, उद्धव ठाकरे ने अभी तक कोई फ़ैसला नहीं किया है। कांग्रेस के साथ सरकार बनाने के कारण एकनाथ शिंदे और उनके साथ चालीस विधायक बग़ावत कर उद्धव को झटका दे चुके है ऐसे में अब उद्धव क्या फ़ैसला लेते है यह देखना होगा।
किसे कितनी सीटें मिली?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की भाजपा को 132, एनसीपी को 41 और शिवसेना को 57 सीटों (कुल 230) पर जीत हासिल हुई है। वहीं, महाविकास अघाड़ी की शिवसेना (यूबीटी) को 20, कांग्रेस को 16 और एनसीपी (शरद चंद्र पवार) को 10 (कुल 46) सीटों पर जीत मिली है। बाकी की 12 सीटें अन्य दलों या फिर निर्दलीय ने जीती हैं।
ये भी पढ़ें- अमित शाह और नड्डा संग हुई बैठक को एकनाथ शिंदे ने बताया पॉजिटिव, बोले- मुंबई में होगी अगली बैठक
...तो मान गए शिंदे और पवार! BJP का ही होगा अगला सीएम, जानें अमित शाह के साथ बैठक में अबतक क्या हुआ