मुंबई: महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत के एक सप्ताह बाद भी सरकार का गठन नहीं हो पाया है। इस बीच एनसीपी नेता अजित पवार ने सरकार के गठन को लेकर तस्वीर बिल्कुल साफ कर दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का मुख्यमंत्री होगा जबकि एनसीपी और शिवसेना का डिप्टी सीएम होगा।
अजित पवार ने कहा, 'बैठक (महायुति नेता की दिल्ली बैठक) के दौरान यह निर्णय लिया गया कि महायुति भाजपा के मुख्यमंत्री के साथ सरकार बनाएगी और शेष दो दलों के उपमुख्यमंत्री होंगे... यह पहली बार नहीं है जब देरी हुई है...अगर आपको याद हो 1999 में सरकार गठन में एक महीने का समय लगा था।'
महाराष्ट्र में जहां अभी तक सीएम और डिप्टी सीएम के नाम की घोषणा महायुति की तरफ से नहीं की गई है वहीं इस बीच मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तारीख सामने आ गई है। मुंबई के आजाद मैदान में 5 दिसंबर को महायुती सरकार के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा। बीजेपी से कुल 16,416 विधायक , सांसद, विविध प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, मंडल के अध्यक्ष इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।