Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. VIDEO: कार्यक्रम के दौरान सुप्रिया सुले की साड़ी में अचानक लगी आग, बड़ा हादसा टला

VIDEO: कार्यक्रम के दौरान सुप्रिया सुले की साड़ी में अचानक लगी आग, बड़ा हादसा टला

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था। दीया जलाने के दौरान सुप्रिया सुले की साड़ी में आग लग गई। उस समय वहां मौजूद एक शख्स ने इशारा किया।

Reported By: Rajiv Singh
Published : Jan 15, 2023 14:02 IST, Updated : Jan 15, 2023 14:10 IST
सुप्रिया सुले की साड़ी में लगी आग
सुप्रिया सुले की साड़ी में लगी आग

Maharashtra: पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान एनसीपी नेता और सांसद सुप्रिया सुले की साड़ी में अचानक आग लग गई। सुप्रिया सुले जब शिवाजी की प्रतिमा पर हार चढ़ा रही थीं, इस दौरान उनकी साड़ी दिए की लौ के बीच आ गई। गनीमत रही कि उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ। सांसद सुप्रिया सुले पुणे में एक कार्यक्रम में आई थीं। इस कार्यक्रम में वह दीप प्रज्वलित कर रही थीं। इसी दौरान उनकी साड़ी में आग लग गई। 

हिंजेवाड़ी में कराटे कक्षाओं के लिए एक ट्रेनिंग सेंटर है। उस क्लास का आज उद्घाटन किया गया। एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था। दीया जलाने के दौरान सुप्रिया सुले की साड़ी में आग लग गई। उस समय वहां मौजूद एक शख्स ने इशारा किया कि साड़ी में आग लगी हुई है। इसके बाद साड़ी में लगी आग को तुरंत बुझा दिया गया। ऐसे में कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। इसमें सुप्रिया सुले को चोट नहीं आई है।

कार्यक्रम के बाद सुप्रिया सुले अगले कार्यक्रम में शिरकत कीं। इस दौरान उन्होंने दूसरों से भी सावधानी बरतने की अपील की। सुप्रिया सुले का आज रविवार को पुणे में कई कार्यक्रम है। इस घटना के बाद सुप्रिया सुले जली हुई साड़ी पहने हुए ही अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गईं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement