Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. अब हिंदुत्व के रंग में रंगे अजित पवार, मंत्रियों और विधायकों के साथ पहुंचे सिद्धिविनायक

अब हिंदुत्व के रंग में रंगे अजित पवार, मंत्रियों और विधायकों के साथ पहुंचे सिद्धिविनायक

अजित पवार ने अपने सभी मंत्रियों और विधायकों के साथ गणपति बप्पा के दर्शन किए और विनायक पूजा भी की है। आइए जानते हैं कि उनकी ये पूजा क्यों चर्चा का विषय बन गई है।

Reported By : Dinesh Mourya Edited By : Subhash Kumar Published : Jul 09, 2024 13:26 IST, Updated : Jul 09, 2024 13:56 IST
सिद्धिविनायक में अजित पवार।
Image Source : INDIA TV सिद्धिविनायक में अजित पवार।

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद अब कुछ महीनों बाद महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का आयोजन किया जाएगा। विधानसभा चुनाव 2024 से पहले अब एनसीपी प्रमुख अजित पवार पर हिंदुत्व का असर दिखाई दे रहा है। अजित पवार अपने सभी मंत्रियों और विधायकों के साथ सिद्धिविनायक के दरबार पहुंचे हैं। यहां अजित पवार ने गणपति बप्पा के दर्शन किए और विनायक पूजा भी की है। आइए जानते हैं अजित पवार के इस दर्शन की चर्चा क्यों हो रही है। 

क्यों चर्चा में आई ये पूजा?

आमतौर पर पवार परिवार अपनी धार्मिक आस्था का प्रदर्शन नहीं करता है लेकिन यह पहली बार है जब मीडिया की चकाचौंध में अजित पवार अपने सभी मंत्रियों, विधायक और नेताओं के साथ मंदिर में आए हैं।  अजित पवार ने खुलकर अपनी हिंदू आस्था को व्यक्त किया है। अजित पवार के साथ प्रफुल पटेल, मंत्री हसन मुश्रीफ,धनंजय मुंडे, सांसद सुनिल तटकरे सहित सभी बड़े नेता मौजूद थे। 

हिंदुत्व के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे?

2024 लोकसभा चुनाव में महायुति में होने के बावजूद खुद को सेक्युलर दिखाने का अजित पवार का दांव काम नहीं आया। चुनाव में अजित पवार को करारी हार का सामना करना पड़ा। अजित पवार का सिर्फ 1 सांसद चुनकर आया जबकि एकनाथ शिंदे 7 सीट जीतने में कामयाब रहे। माना जा रहा है कि अब आगामी विधानसभा चुनाव में अजित पवार महायुति के साथ विकास और हिंदुत्व के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे।

क्या बोले अजित पवार?

अजित पवार ने कहा कि आज का दिन शुभ दिन था। आज मंगलवार है, भगवान गणेश का दिन है। इसलिए हमने इस दिन को चुना। हमारे सभी जनप्रतिनिधियों को लेकर मैं यहां दर्शन के लिए आया हूं। अच्छे से दर्शन हुआ है। इस सवाल पर कि क्या चुनाव में बप्पा का आशीर्वाद मिलेगा? अजित पवार ने कहा कि बप्पा का आशीर्वाद मांगने के लिए सभी आते हैं। आज यहां कितनी भीड़ है। हमने भी आशीर्वाद मांगा है, जरूर बप्पा हमें भी आशीर्वाद देंगे।

ये भी पढ़ें- बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, पिछले पहिये के नीचे आने से हुई मौत; CCTV फुटेज आया सामने

महाराष्ट्र में जीका वायरस के 3 नए मरीज, अब तक 12 मामले आए सामने, जानें क्यों खतरनाक है यह संक्रमण

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement