Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी करना चाहते थे नक्सली, गढ़चिरौली में कमांडो ने 4 को मार गिराया

लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी करना चाहते थे नक्सली, गढ़चिरौली में कमांडो ने 4 को मार गिराया

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी करने की प्लानिंग के तहत नक्सली तेलंगाना बॉर्डर क्रॉस कर गढ़चिरौली मे दाखिल हो रहे थे।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Subhash Kumar Published : Mar 19, 2024 9:05 IST, Updated : Mar 19, 2024 9:11 IST
गढचिरौली में कमांडो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़।
Image Source : INDIA TV गढचिरौली में कमांडो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़।

भारत में कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव 2024 का आयोजन किया जाना है। इसके लिए चुनाव आयोग और राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में लग गए हैं। हालांकि, चुनाव के दौरान सुरक्षाबलों की चुनौतियां भी काफी बढ़ गई हैं। खबर आ रही है कि नक्सली लोकसभा चुनाव के दौरान बड़ी गड़बड़ी को अंजाम देने की तैयारी में लगे हुए हैं। इसी क्रम में गढ़चिरौली में महाराष्ट्र पुलिस की कमांडो टीम और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए हैं। 

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी करने की प्लानिंग के तहत नक्सली तेलंगाना बॉर्डर क्रॉस कर गढ़चिरौली मे दाखिल हो रहे थे। इसी दौरान गढ़चिरौली के जंगल में महाराष्ट्र पुलिस की C60 कमांडो को इस बारे में खबर लग गई। कमांडो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें 4 नक्सलियों को मार गिराया गया। 

जानकारी के मुताबिक, मारे गए नक्सलियों पर 36 लाख रुपए का इनाम था। मुठभेड़ के बाद जंगल से 4 नक्सलियों की डेड बॉडी बरामद की गई है। घटनास्थल से एक AK 47 ke कारबायीन 2  देसी मेड पिस्टल नक्सलियों साहित्य भी बरामद किया गया है। सुरक्षाबलों की ओर से जंगल में सर्च ऑपरेशन अभी भी चलाया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें- एनडीए में शामिल हो सकते हैं राज ठाकरे, बीजेपी नेताओं से बातचीत के लिए दिल्ली पहुंचे

"सी फॉर कांग्रेस, सी फॉर कन्फ्यूजन", सुधीर मुनगंटीवार बोले- चीन का सपना पूरा करने के लिए चुनाव लड़ रही कांग्रेस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement