Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. छत्तीसगढ़ में कब खत्म हो जाएगा नक्सलवाद? चुनावी सभा से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बता दी वो तारीख

छत्तीसगढ़ में कब खत्म हो जाएगा नक्सलवाद? चुनावी सभा से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बता दी वो तारीख

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा एजेंसियां नक्सलवाद को खत्म करने में लगी हुई हैं। सुरक्षा एजेंसियों के जवान नक्सलियों को उनके गढ़ में चुन-चुन कर ढेर कर रहे हैं। अमित शाह ने भी बता दिया है कि जल्द ही पूरा छत्तीसगढ़ नकस्लमुक्त हो जाएगा।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Nov 15, 2024 18:09 IST, Updated : Nov 15, 2024 18:17 IST
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
Image Source : X/AMITSHAH केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं। अमित शाह विपक्ष के नेताओं पर जमकर हमला बोल रहे हैं। साथ ही अपने सरकार के कामों को भी गिना रहे हैं। शुक्रवार को अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार 31 मार्च, 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म कर देगी।

देश को समृद्ध बनाने का काम

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘मोदी जी ने आतंकवाद और नक्सलवाद से देश को मुक्त कराने के लिए काम किया है। उन्होंने देश को समृद्ध बनाने और दुनिया में इसका सम्मान बढ़ाने के लिए काम किया है।’ 

31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद हो जाएगा खत्म

अमित शाह ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ में जो भी बचा (नक्सल खतरा) है, हम उसे 31 मार्च 2026 तक समाप्त कर देंगे। मोदी जी ने महाराष्ट्र के विकास के लिए 15.10 लाख करोड़ रुपये भेजे हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कई परियोजनाओं की भी शुरुआत की गई है।’ 

महाराष्ट्र का गौरव फिर से बहाल हो जाएगा

चुनावी सभा से बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि यदि राज्य की जनता यहां महायुति की सरकार बनाती है तो महाराष्ट्र का गौरव फिर से बहाल हो जाएगा, जो महा विकास आघाडी सरकार के दौरान खो गया था।

चलाया जा ररहा है खास ऑपरेशन

बता दें छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को खत्म करने को लेकर खास ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां नक्सलियों को चुन-चुन कर पहचान कर रही हैं। उनके ही गढ़ में नक्सलियों को ढेर किया जा रहा है।

भाषा के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement