मुंबई: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और नवाब मलिक ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि मेरे दामाद के घर से कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मीडिया के साथियों को भी गुमराह किया गया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैंने केस कमजोर करने के लिए कोई आरोप नहीं लगाया।
मैं किसी अंडरवर्ल्ड से जुड़ा नहीं हूं। न मेरे कोई शीशे का घर है न कोई शीश महल है। हमने व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति नहीं की। इसके साथ ही उन्होंने समीर वानखेड़े पर हजारों करोड़ उगाही का आरोप लगाया।
वानखेड़े जब से इस डिपार्टमेंट में आया उसने एक प्राइवेट आर्मी खड़ा की। किरण गोस्वामी समेत कई लोग इस प्राइवेट आर्मी में शामिल है और ये लगो ड्रग्स का कारोबार करते हैं। छोटे-छोटे मामलों में लोगों को फंसाया जाता है, बड़े मामले धड़ल्ले से चल रहे हैं। हजारों करोड़ों की वसूली हुई है।नवाव मलिक ने कहा कि देवेंद्र जी से सवाल है कि अगर आपको मेरे अंडरवर्ल्ड से जुड़े होने की जानकारी थी तो आपने सीएम रहते हमारी जांच क्यों नहीं कराई? आपके राज में 15 करोड़ की पार्टी का आयोजक कौन था?
नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में कहा-' कल मैंने जयदीप राणा को लेकर कुछ जानकारी सभी के सामने रखा। कल से कह रहे हैं कि मैं किसी के पत्नी को इस मामले में ला रहा हूं। पिछले 26 दिनों में मैंने दो महिलाओं के अलावा किसी की बेटी, मां का जिक्र नहीं किया। मैंने इन महिलाओं का जिक्र सिर्फ इसलिए किया क्योंकि वो इस मामले से कनेक्टेड है। जो मुझसे सवाल पूछ रहे हैं उनसे पूछता हूं। कल किरीट सोमैय्या ने अजित पवार की पत्नी का जिक्र किया। संजय राउत की पत्नी को ईडी दफ्तर तक लाया गया। क्या अन्य घरों की महिलाएं, महिलाएं नहीं हैं।'
नवाब मलिक ने कहा-' फडणवीस ने मुझ पर कुछ आरोप लगाए। फडणवीस बोले कि मैं आरोप लगाने के बाद माफी नहीं मांगता। फडणवीस ने कहा कि मेरे दामाद के घर से ड्रग्स मिला। फडणवीस आपके करीबी है वानखेडे। उससे पंचनामा मंगवाकर चेक कर लीजिए कि मेरे दामाद के घर से कोई ड्रग्स नहीं मिला।अब माफी मांगिए। फडणवीस ने कहा कि- नवाब मलिक को इससे पहले इस्तीफा देना पड़ा। तब मैंने कहा था कि जनता के लिए मैं 100 बार इस्तीफा दूंगा। उस आरोप के बाद इस्तीफा दिया, 2008 में दोबारा मैं मंत्री बना। लेकिन जो मेरी लड़ाई थी, वो सुप्रीम कोर्ट में गया और सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मेरा काम सही था और उसका पालन हो।'
नवाब मलिक ने कहा-' फडणवीस ने कल कहा कि मैं दीवाली के बाद बम फोडूगा। आप इंतज़ार मत कीजिए। मुझपर आरोप लगाया कि मेरे अंडरवर्ल्ड कनेक्शन हैं। आप या कोई इसे साबित नहीं कर पा रहा है पिछली सरकार में फडणवीस के पास ही गृह विभाग था। तब भी मैं बोलता था। उन्हें बताया कि उनका भाई इस शहर में क्या क्या कर रहा है। अगर मैं वो सारे फुटेज जारी कर दूंगा तो आप कहीं मुँह दिखाने लायक नहीं रहेंगे। अगर मेरे अंडरवर्ल्ड कनेक्शन हैं, तो आपको उसी समय मुझपर कार्रवाई करनी चाहिए थी। ऐसे हवा में तीर नहीं मारना चाहिए।'
एनसीपी नेता मलिक ने फडणवीस के कार्यकाल में होनेवाली एक पार्टी का जिक्र करते हुए कहा-' आपके कार्यकाल में बतौर मुख्यमंत्री आपको ब्रीफिंग दी जाती थी कि शहर में क्या क्या चल रहा है। Four seasons होटल में कुछ पार्टियों का आयोजन होता रहा। उस पार्टी का आयोजक कौन है? उस पार्टी में एक एक टेबल की कीमत 15 लाख होती थी। रात भर जश्न चलता था। 15 करोड़ रुपये कमाए जाते थे। क्या आपको जानकारी नहीं थी? उसका आयोजक कौन था? क्या आपको पता नहीं था कि इसका आयोजन कौन कर रहा था?'
नवाब मलिक ने कहा-' यह कहना कि मेरे दामाद के मामले को हल्का करने के लिए मैं वानखेड़े पर दबाव बना रहा हूँ, तो साढ़े 8 महीने मैंने इस मामले में कुछ नहीं कहा। सैम डिसूजा सामने आया है और उसने कहा है कि ऐसी डील हुई थी। सैम वानखेडे की आर्मी का हिस्सा है। सैम कह रहा है कि इस मामले में एनसीबी शामिल नहीं थी... लेकिन फिर किरन गोसावी एनसीबी में क्या कर रहा था। हम पहले दिन से फ्लेचर, किरन पर सवाल खड़े कर रहे है। लेकिन हर बार वो सत्यमेव जयते कहकर भाग जाता है।
नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि समीर वानखेड़े 50 हजार रुपये से ज्यादा कीमत की शर्ट पहनते हैं, 20 हजार की टी-शर्ट पहनते हैं। 20 लाख रुपए की घड़ियां पहनते हैं। उन्होंने कहा-' वानखेड़े जैसे ऐसे ईमानदार अफसर पूरे देश में हों।'