मुंबई. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की NCB द्वारा गिरफ्तारी के साथ शुरू हुए मुंबई ड्रग्स मामले में अब सियासत बढ़ती ही जा रही है। आर्यन खान भले ही अब जमानत पर रिहा हो गए हों लेकिन NCP नेता नवाब मलिक द्वारा आरोप लगाने का दौर जारी है। नवाब मलिक ने सोमवार सुबह महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि समीर दाऊद वानखेड़े इस शहर में पिछले 14 साल में अलग-अलग विभाग में काम करता है, उसका तबादल करने के पीछे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हैं और उसे इसलिए लाया गया है कि पब्लिसिटी करके नाजायज़ लोगों को फंसाया जाए और ड्रग का खेल मुंबई और गोवा में चलता रहे।
नवाब मलिक ने आगे कहा, "महाराष्ट्र में ड्रग का पूरा खेल कहीं न कहीं देवेंद्र जी के आशीर्वाद से चल रहा था और चल रहा है। जांच हो कि इस शहर में देवेंद्र जी का ड्रग के धंधे में क्या कनेक्शन है।" महाराष्ट्र सरकार के मंत्री द्वारा लगाए गए इन आरोपों के कुछ देर बाद देवेंद्र फडणवीस खुद मीडिया के सामने आए। उन्होंने नवाब मलिक पर पलटवार करते हुए कहा, "नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड के साथ क्या कनेक्शन हैं, मैं इसका सबूत दिवाली के बाद आपको (मीडिया) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को दूंगा। मैं कांच के घर में नहीं रहता, मैं ईंट का जवाब पत्थर से देना जानता हूं।"