Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Mumbai Cruise Drug Case Live Updates: नवाब मलिक ने कहा-NCB के बयान उलझानेवाले, दाढ़ी वाला शख्स कासिफ खान

Mumbai Cruise Drug Case Live Updates: नवाब मलिक ने कहा-NCB के बयान उलझानेवाले, दाढ़ी वाला शख्स कासिफ खान

नवाब मलिक ने आज फिर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़े आरोप लगाए। उन्होंने एक दाढ़ी वाले शख्स की पहचान का खुलासा किया और कहा कि इतना दलदल है कि जितनी खोज की जा रही है, उतने मामले सामने आते जा रहे हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 29, 2021 20:46 IST
मेरी लड़ाई नाइंसाफी के खिलाफ है, NCB के बयान उलझानेवाले-नवाब मलिक
Image Source : PTI मेरी लड़ाई नाइंसाफी के खिलाफ है, NCB के बयान उलझानेवाले-नवाब मलिक

मुंबई: एनसीपी नेता नवाब मलिक ने आज फिर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समीर वानखेड़े पर नए आरोप लगाए। उन्होंने डीजी एनसीबी को लिखी एक चिट्टी जारी की और यह मांग की है कि बेगुनाह लोग जो पकड़े गए हैं उसकी जांच हो। इसके साथ ही जो लोग इसमें  और कहा कि जो उन्होंने कहा कि मेरी इंसाफी नाइंसाफी के खिलाफ है। 

नवाब मलिक ने कहा-' जांच करनेवाले खुद परेशान हैं, एनसीबी अलग अलग दलीलें पेश करती है और आर्यन को पकड़ने वाले बचाव का रास्ता ढूंढ रहे हैं।' नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के बारे में कहा कि उन्होंने सारा हथकंडा अपना लिया है। नवाब मलिक ने कहा-'पहले वे लोग कहने लगे परिवार को घसीटा जा रहा है.. माता जी का नाम लिया जा रहा है... मैंने उनकी माता जी तरफ कभी ऊंगली नहीं उठाई।' 

नवाब मलिक ने कहा कि उनकी पहली पत्नी की तस्वीर मैंने ट्वीटर डाली थी। मेरे पास कहीं से दो बजे रात में तस्वीर भेजी गई और कहा गया कि उनकी इच्छा है कि यह तस्वीर डाली जाए इसलिए मैंने वह तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। उनकी अभी जो पत्नी हैं मैंने उनके बारे में कभी कुछ नहीं कहा।

 

Nawab malik NCP sameer wankhede NCB live updates

Auto Refresh
Refresh
  • 11:37 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कासिफ खान मेरा दोस्त नहीं-समीर वानखेड़े

    क्रूज़ पार्टी से सम्बंधित सभी लोगों की जांच हो रही है। कासिफ खान के बारे में मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा, वो मेरा दोस्त नहीं है ना मैं उसे जानता हूं-समीर वानखेड़े

  • 10:48 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दाढ़ी वाला शख्स कासिफ खान-नवाब मलिक

    दाढ़ी वाला शख्स कासिफ खान है।  फैशन शो में धड़ल्ले से ड्रग्स का इस्तेमाल किया जाता है। क्रूज पर एक आयोजन कासिफ खान की तरफ से भी किया गया था। सोशल मीडिया के जरिए सारे लोगों को आमंत्रित किया गया था। एक वीडियो में वो अपनी माशूका के साथ डांस करता हुआ नजर आया है। मैंने पूछा था दाढ़ी वाला फैशन के नाम पर पोर्नोग्राफी का धंधा करता है, ड्ग्स का धंधा करता है और सेक्स रैकेट चलाता है। कासिफ खान के साथ समीर वानखेड़े के साथ उसके अच्छे संबंध हैं। मैंने पहले भी यह सवाल उठाया है कि ईमानदार अफसर कासिफ खान को क्यों नहीं गिरफ्तार करता है-नवाब मलिक

  • 10:38 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कई लोगों को नाजायज तरीके से फंसाया गया-नवाब मलिक

    आज भी मुंबई की जेलों में सैकड़ों ऐसे लोग बंद हैं जिन्हें नाजायज तरीके से फंसाया गया-नवाब मलिक

  • 10:35 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    वानखेड़े ने सारा हथकंडा अपनाया-नवाब मलिक

    जिन धाराओं को लेकर केस बनाया गया था उससे किला कोर्ट में जमानत मिल जानी चाहिए थी लेकिन एनसीबी केस को उलझाने का काम कर रही थी। खासकर के वानखेड़े के आनेके बाद मामले को उलझाने की कोशिशें ज्यादा हुई हैं। वानखेड़े साहब ने सारा हथकंडा अपना लिया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement