मुंबई: एनसीपी नेता नवाब मलिक ने आज फिर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समीर वानखेड़े पर नए आरोप लगाए। उन्होंने डीजी एनसीबी को लिखी एक चिट्टी जारी की और यह मांग की है कि बेगुनाह लोग जो पकड़े गए हैं उसकी जांच हो। इसके साथ ही जो लोग इसमें और कहा कि जो उन्होंने कहा कि मेरी इंसाफी नाइंसाफी के खिलाफ है।
नवाब मलिक ने कहा-' जांच करनेवाले खुद परेशान हैं, एनसीबी अलग अलग दलीलें पेश करती है और आर्यन को पकड़ने वाले बचाव का रास्ता ढूंढ रहे हैं।' नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के बारे में कहा कि उन्होंने सारा हथकंडा अपना लिया है। नवाब मलिक ने कहा-'पहले वे लोग कहने लगे परिवार को घसीटा जा रहा है.. माता जी का नाम लिया जा रहा है... मैंने उनकी माता जी तरफ कभी ऊंगली नहीं उठाई।'
नवाब मलिक ने कहा कि उनकी पहली पत्नी की तस्वीर मैंने ट्वीटर डाली थी। मेरे पास कहीं से दो बजे रात में तस्वीर भेजी गई और कहा गया कि उनकी इच्छा है कि यह तस्वीर डाली जाए इसलिए मैंने वह तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। उनकी अभी जो पत्नी हैं मैंने उनके बारे में कभी कुछ नहीं कहा।