Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. LIVE: Nawab Malik बोले- फडणवीस के पटाखे में दम नहीं, कल सुबह गिराऊंगा 'हाईड्रोजन बम'

LIVE: Nawab Malik बोले- फडणवीस के पटाखे में दम नहीं, कल सुबह गिराऊंगा 'हाईड्रोजन बम'

देवेंद्र फडणवीस ने आज प्रेस कॉन्फ्रेस कर ठाकरे सरकार में मंत्री और एनसीपी के नेता नवाब मलिक पर बड़े आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि नवाब मलिक का अंडर वर्ल्ड से सीधा संबंध है। मुंबई के गुनहगारों से नवाब मलिक ने जमीन क्यों खरीदी। फडणवीस ने कहा कि टाडा के आरोपी की प्रॉपर्टी को बचाने के लिए डील हुई। क्या नवाब मलिक सरदार शाह वली को नहीं जानते?

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 09, 2021 22:47 IST

मुंबई. मुंबई ड्रग्स केस में बेहद पेचीदा होता जा रहा है। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी से शुरू हुए इस मामले में अब जमकर सियासत की जा रही है। अभी तक इस मामले को लेकर एनसीपी नेता नवाब मलिक द्वारा समीर वानखेड़े और उनके परिवार के अलावा पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पर आरोपों की बारिश की जा रही थी। आज देवेंद्र फडणवीस ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नवाब मलिक पर बेहद गंभीर आरोप लगाए। देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक पर अंडर वर्ल्ड से संबंध होने के आरोप लगाए।  मुंबई के इस मामले से जुड़ी सभी अपडेट्स आप हमारे इस पेज पर तुरंत जान सकेंगे।

 

Nawab Malik vs Sameeer Wankhede Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 2:24 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    एक माहौल खड़ा किया गया कि नवाब मलिक के बम ब्लास्ट के आरोपियों से संबंध हैं। आज एक जगह को लेकर आपने लोगों के सामने कुछ कागज रखे कि हमने 1.5 लाख फुट जमीन कौड़ी मोल माफिया के जरिए खरीदी। हमें लगता है कि आपके मुख़बिर कच्चे खिलाड़ी हैं: नवाब मलिक, महाराष्ट्र के मंत्री

  • 2:16 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    कल सुबह 10  बजे गिरेगा हाईड्रोजन बम- नवाब मलिक

  • 2:10 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    कल सुबह 10 बजे देवेंद्र फडणवीस के अंडर वर्ल्ड से कनेक्शन सामने लाऊंगा- नवाब मलिक

  • 2:09 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    मेरे ऊपर कभी भी दाऊद से संबंध के आरोप नहीं लगे- नवाब मलिक

  • 2:09 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    देवेंद्र फडणवीस के पटाखों में दम नहीं- नवाब मलिक

  • 1:02 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    2003 में यह सौदा शुरू हुआ और 2005 में समाप्त हुआ, उस समय नवाब मलिक मिनिस्टर थे, क्या आप जानते नहीं थे कि सलीम पटेल कौन है, मुंबई के गुनहगारों से आपने जमीन क्यों खरीदी, ऐसी कौन सी बात थी जिसके कारण आपने मुंबई के गुनहगारों ने 3 करोड़ की जमीन 20 लाख में दे दी। इन आरोपियों पर उस समय टाडा कानून था, और टाडा के तहत आरोपी की सारी  प्रॉपर्टी सरकार जब्त कर लेती है। क्या टाडा के आरोपी की पॉपर्टी जब्त न हो इसलिए उन्होंने कौड़ियों के भाव आपके ट्रांस्फर कर दी। इसमें बहुत साफ तौर पर यह दिखाई देता है कि यह जो सारी डील हुई है- देवेंद्र फडणवीस

  • 1:01 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    कुर्ला में एक 2.8 एकड़ जगह, 1.23  लाख सक्वेयर फीट की जगह, गोवावाला की जगह थी, एमपीएस रोड़ पर जगह थी जो बहुत महंगा एरिया है, इस जमीन की एक रजिस्ट्री सेंटर्स नाम की एक कंपनी के साथ हुई, समीप पटेल और शाह अली खान को जमीन की बिक्री की है और जिस कंपनी को बेचा है वह नवाब मलिक के परिवार की। इसपर जो लेने वाली साइड है वह है फराद मलिक, इन्होंने यह जमीन खरीदी, इसमें जो सबसे बड़ी बात है, जमीन का मूल्य, जब 2005 में जमीन की डील हुई तो उस समय वहां पर जमीन का रेट 2053 स्केयर फीट था, लेकिन इन्होंने 30 लाख रुपे में ही खरीद ली और पेमेंट हुआ सिर्फ 20 लाख रुपए का, समीप पटेल के खाते में 15 लाख गए। 2000 रुपए स्क्वेयर फीट का मार्केट रेट, खरीदा गया 25 रुपए पर और पेमेंट हुआ 15 रुपए पर। - देवेंद्र फडणवीस

  • 1:01 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    दूसरा कैरेक्टर, मोहम्मद समीप इरशाद पटेल उर्फ समीप पटेल, समीप पटेल हसीना पारकर का ड्राइवर बॉडी गार्ड था, हसीना पारकर जब 2007 में अरेस्ट हुई तो उसके साथ समीप पटेल भी अरेस्ट हुआ, मुंबई पुलिस का रिकॉर्ड अगर हम चेक करें तो दाऊद के फरार होने के बाद हसीना पारकर के नाम से संपत्तियां जमा होती थी और उनको जमा करने वाला समीप पटेल होता था। समीप पटेल लैंड ग्रैबिंग के सारे बिजनेस में हसीना पारकर का सबसे प्रमुख होता था। - देवेंद्र फडणवीस

  • 1:00 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    पहला कैरेक्टर सरदार शाह अली खान, यह 1993 बम ब्लास्ट का गुनहगार है और उम्रकैद की सजा काट रहा है, इसपर आरोप था टाइगर मेमन के नेतृत्व में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और मुंबई महानगरपालिका दोनों बिल्डिंगों में बम कहां रखना, इसकी रेकी इसने की थी, टाइगर मेमन के  घर के बम विस्फोट के लिए जो मीटिंग हुई उसमें यह मौजूद था। टाइगर मेमन के घर गाड़ियों में जो आरडीएक्स भरने वाला भी यही था। - देवेंद्र फडणवीस

  • 12:57 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    नवाब मलिक का अंडरवर्ल्ड के लोगों से लेन-देन है, जो '93 मुंबई बम धमाकों के मामले में दोषी ठहराए गए हैं। उन्होंने मामले के दोषियों से बाजार भाव से कम कीमत पर जमीन खरीदी। क्या यह सौदा टाडा कानून के तहत प्रमुख भूमि को ज़ब्त होने से बचाने के लिए किया गया था?- देवेंद्र फडणवीस

  • 10:05 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Mumbai Metropolitan Court का नवाब मलिक को 29 नवंबर से पहले हाजिर होने का आदेश। मोहित कंबोज ने मानहानि का केस दर्ज किया है।

  • 10:04 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    नवाब मलिक के दामाद समीर खान से जुड़े ड्रग्स मामले में होगी पूछताछ। NCB की ओर से गठित SIT ने दो लोगों को किया तलब।

  • 10:04 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    देवेंद्र फडणवीस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद नवाब मलिक भी मीडिया से रूबरू होंगे। नवाब मलिक दोपहर 1 बजे आरोपों का जवाब देंगे।

  • 10:03 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    ड्रग्स केस में देवेन्द्र फडणवीस आज दोपहर 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से रिश्ते पर कर सकते हैं बड़ा खुलासा।

     

  • 9:58 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने कासिफ खान से किसी जान-पहचान से किया इनकार

    महाराष्ट्र के मंत्री एवं कांग्रेस नेता असलम शेख ने सोमवार को कहा कि उन्हें कासिफ खान ने दो अक्टूबर को क्रूज पार्टी के लिए न्योता दिया था जहां स्वपाक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) का छापा पड़ा था एवं अभिनेता शाहरूख खान का बेटा आर्यन खान गिरफ्तार हुआ था। शेख की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय आयी है जब एक दिन पहले ही उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने दावा किया था कि क्रूज पार्टी के आयोजक कासिफ खान ने शेख एवं राज्य सरकार के शीर्ष मंत्रियों के बच्चों को उस पार्टी में ले जाने की बड़ी कोशिश की थी। मलिक केंद्र और एनसीबी के विरूद्ध महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार के हमले की अगुवाई कर रहे हैं और इस ड्रग छापे को ‘फर्जी’ करार दे रहे हैं। 

  • 9:57 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    एनसीबी ने सैल से 10 घंटों तक पूछताछ की, दोबारा बुलाया

    मुंबई के तट के पास क्रूज पोत से मादक पदार्थ पाए जाने के मामले में रिश्वत की मांग करने के आरोपों की जांच कर रहे स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के दिल्ली सतर्कता दल ने स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल से 10 घंटे से भी अधिक समय तक पूछताछ की। क्रूज पोत मामले में अभिनेता शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान आरोपी है। एनसीबी के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मादक पदार्थ रोधी एजेंसी ने सैल को मंगलवार को दोबारा बुलाया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement