Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. नवाब मलिक ने काशिफ खान से समीर वानखेड़े के रिश्तों पर उठाए सवाल, जानें- क्या कहा

नवाब मलिक ने काशिफ खान से समीर वानखेड़े के रिश्तों पर उठाए सवाल, जानें- क्या कहा

मंत्री ने पूछा, “काशिफ खान से पूछताछ क्यों नहीं की जा रही है? काशिफ खान और समीर वानखेड़े के बीच क्या रिश्ता है?”

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 16, 2021 18:17 IST
नवाब मलिक ने काशिफ खान से समीर वानखेड़े के रिश्तों पर उठाए सवाल, जानें- क्या कहा
Image Source : PTI नवाब मलिक ने काशिफ खान से समीर वानखेड़े के रिश्तों पर उठाए सवाल, जानें- क्या कहा

Highlights

  • नवाब मलिक- वानखेड़े का काशिफ से क्या संबंध है?
  • नवाब मलिक ने पूछा, काशिफ खान को क्यों बचा रहा NCB?
  • क्रूज पार्टी का आयोजक है काशिफ खान

मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने मंगलवार को सवाल खड़े किये कि क्रूज पार्टी के आयोजकों में से एक काशिफ खान (Kashif Khan) को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) क्यों बचा रहा है और मादक पदार्थ रोधी एजेंसी के अधिकारी समीर वानखेड़े का काशिफ के साथ क्या संबंध है? उन्होंने दावा किया कि खान और एनसीबी के मुंबई जोन के निदेशक वानखेड़े के बीच "मजबूत रिश्ता" है। बता दें कि एनसीबी ने गत माह क्रूज पर छापा मारा था। 

मलिक ने एनसीबी के गवाह के पी गोसावी और दिल्ली के एक ‘मुखबिर’ के बीच कथित चैट को भी ट्वीट किया और कहा कि ट्वीट से पता चलता है कि वे उन लोगों को फंसाने की योजना बना रहे थे जो कॉर्डेलिया क्रूज पर पार्टी में शामिल होने जा रहे थे। राकांपा नेता ने कहा, "यह समीर वानखेड़े की निजी सेना है, इसलिए उन्हें बहुत कुछ जवाब देना है।’’ 

के पी गोसावी क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी का गवाह है, जिसमें अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित कम से कम 20 लोगों को दो अक्टूबर को छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था। गोसावी को पिछले महीने महाराष्ट्र पुलिस ने कथित जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार किया था। मलिक के अनुसार, दिल्ली के "मुखबिर" ने गोसावी को खान और एक अन्य व्यक्ति (दुबे) के बारे में बताया था। 

मंत्री ने पूछा, “काशिफ खान से पूछताछ क्यों नहीं की जा रही है? काशिफ खान और समीर वानखेड़े के बीच क्या रिश्ता है?” उन्होंने कहा कि यह एक सर्वविदित तथ्य है कि गोवा में रूसी माफिया के माध्यम से ड्रग्स का कारोबार चलता है। गोवा भी एनसीबी के मुंबई कार्यालय के अधिकार क्षेत्र में है।

मलिक ने आरोप लगाया, "गोवा में कोई कार्रवाई नहीं हुई, क्योंकि ड्रग रैकेट काशिफ खान के माध्यम से फलता-फूलता है।’’ उन्होंने दावा किया कि काशिफ खान के खिलाफ कथित जालसाजी के कई मामले हैं और आश्चर्य है कि एनसीबी उन्हें बचाने की कोशिश क्यों कर रहा था। 

पिछले हफ्ते, कांग्रेस के मंत्री असलम शेख ने कहा था कि उन्हें काशिफ खान ने दो अक्टूबर को क्रूज पार्टी में आमंत्रित किया था। वहीं, मलिक ने यह भी कहा था कि काशिफ खान ने शेख और राज्य सरकार के शीर्ष मंत्रियों के बच्चों को पार्टी में लाने की बहुत कोशिश की थी। 

मलिक ने क्रूज पार्टी के छापे को फर्जी करार दिया और एनसीबी एवं वानखेड़े पर लोगों को फंसाने का आरोप लगाया। वानखेड़े ने इससे पहले अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया था। 

इस साल की शुरुआत में मलिक के दामाद समीर खान को एनसीबी ने कथित ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था और बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

(भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement