मुंबई: मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई हाई कोर्ट से जमानत मिलते ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता और राज्य के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक ने ट्वीट कर कहा कि- 'पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त'। उधर दाढ़ी वाले की पहचान कासिफ खान के रूप में हुई है, वह फैशन टीवी इंडिया का एमडी है।
कासिफ खान ने इंडिया टीवी से बातचीत में कहा कि 'नवाब मलिक ने मेरे खिलाफ जो भी आरोप लगाए हैं वे सारे गलत हैं, न तो मैं उनको पहचानता हूं न वो मुझे पहचानते हैं, जिस दिन एनसीबी ने रेड की थी उस दिन मैं क्रूज पर था, मुझे कहा गया था कि वहां पर सबकुछ कानूनी सही है, मैने खुद क्रूज पर जाने के लिए टिकट खरीदी है, जितना भी वहां पर खाना पीना खरीदा है उसके बिल मेरे पास थे, मैं उस क्रूज पर एक ग्राहक की तरह था जैसे दूसरे लोग गए थे।'
कासिफ खान ने आगे बताया कि 'समीर वानखेड़े को मैं दूर दूर तक नहीं पहचानता कभी मैंने उनके साथ बात भी नहीं की है न फोन किया है। मेरे साथ क्रूज पर अगर कोई लड़का या लड़की डांस कर रहे हैं तो क्या वह गैर कानूनी है, क्रूज पर बहुत सारे लोग थे, कितनी संख्या थी इसके बारे में ऑर्गेनाइजर को ही पता होगा। मैं आर्यन खान को भी नहीं जानता। नवाब मलिक को शायद मेरे बारे में कोई गलत जानकारी दी गई होगी इसलिए वे मेरे बारे में बात कर रहे हैं। नवाब मलिक बहुत शक्तिशाली मंत्री हैं और मैं उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई भई नहीं करूंगा। मैं अभी मुंबई में ही हूं, और अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकारता हूं।'
नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 'दाढ़ी वाले' के नाम का खुलासा करते हुए कहा कि उस दिन की पार्टी 'दाढ़ी वाले' का नाम कासिफ खान है, जो सैक्स रैकेट चलाता है। वह फैशन टीवी इंडिया का एमडी है। मलिक ने कहा कि कासिफ खान पर देश में कई मामले दर्ज हैं। कासिफ खान समीर वानखेड़े का करीबी है, इसलिए उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। अपने बयानों के पक्ष में नवाब मलिक ने शुक्रवार को दाढ़ी वाले कासिफ खान का एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में वह एक युवती के साथ अश्लील हरकत करते हुए नाचता दिखाई दे रहा है। इस ट्वीट में नवाब मलिक ने लिखा है, 'क्रूजशिप पर नाच रहा है कासिफ खान।' कासिफ को कई बार फैशन शोज में देखा जा चुका है।