मुंबई: अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक ने कहा कि महायुति के लोग नहीं चाहते हैं कि मैं चुनाव लड़ूं इसलिए मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझपर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है, आतंकवाद का नहीं। नवाब मलिक ने इंडिया टीवी को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में ये बातें कहीं।
बेबुनियाद आरोप
नवाब मलिक ने कहा कि मैं राजनीति में कोई नया नहीं हूं। मैंने स्टूडेंट पॉलिटिक्स से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस शहर में मैंने अपना पूरा समय गुजारा है। मैं पिछले 40 साल से सक्रिय राजनीति में हूं। विरोधियों को जब कुछ नहीं सूझता तो कुछ भी आरोप लगा देते हैं।
आतंकवाद का आरोप मढ़ देना आसान
नवाब मलिक से जब यह सवाल किया गया कि बीजेपी का कहना है कि भाजपा ने स्पष्ट किया है कि भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के साथ कथित संबंधों के कारण वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के उम्मीदवार नवाब मलिक के लिए विधानसभा चुनाव में प्रचार नहीं करेगी। आपका संबंध आतंकवादियों से जोड़ा जा रहा है। इस सवाल पर नवाब मलिक ने कहा कि चूंकि वे मुस्लिम समाज से हैं इसलिए सबसे आसान है आतंकवाद का आरोप मढ़ देना।
मेरे काम से कुछ लोगों को तकलीफ
उन्होंने कहा कि वे 6 बार मंत्री रहे। मंत्री पर आसान होता है भ्रष्टाचार का आरोप लगा देना। लेकिन जब लगा कि भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगा सकते तो आतंकवादी कह दिया। उन्होंने कहा कि हमने जिस तरह की राजनीति की है उससे कुछ लोगों को तकलीफें होंगी। इसलिए मेरा विरोध कर रहे हैं।
अजित पवार का ऋण नहीं उतार पाऊंगा
नवाब मलिक ने अजित पवार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने खुलकर कहा कि मेरे ऊपर आरोप हैं, कोई दोष साबित नहीं हुआ है। अजित पवार जी ने मेरा बचाव किया, मैं उनका ऋण नहीं उतार पाऊंगा। अजित पवार ने मेरा मजबूती से साथ दिया।
जेल जाने से कभी नहीं डरता
वहीं जेल के सवाल नवाब मलिक ने कहा कि मैं जेल जाने से कभी नहीं डरता। मैं तो जो हूं वो हूं। मैं उनलोगों में नहीं जो मुंह पर कुछ कहते हैं और पीठ पीछे कुछ और कहते हैं। सार्वजनिक तौर पर हम जो बात कहते हैं वही हमारी भूमिका रहती है।
जनता चाहती है कि मैं चुनाव जीतूं
नवाब मलिक ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि हमारे खिलाफ उम्मीदवार उतारे जाएंगे। हर चुनाव में पार्टी के अंदर से भी विरोध करते रहे। इस तरह की परिस्थितियों हमारे साथ रही हैं। सभी तरह के विरोध के बाद भी हम चुनाव जीतेंगे। जनता चाहती है कि मैं चुनाव जीतूं। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को मुंबई के मानखुर्द-शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है।