Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. PFI जिंदाबाद की चिट्ठी और सुतली बम, पनवेल में घरों के बाहर पड़े मिले ये मैसेज

PFI जिंदाबाद की चिट्ठी और सुतली बम, पनवेल में घरों के बाहर पड़े मिले ये मैसेज

महाराष्ट्र में नवी मुंबई के पनवेल में एक सोसायटी के कुछ फ्लैट्स के बाहर लोगों को पीएफआई की चिट्ठियां मिली हैं और साथ में सुतली बम भी मिले हैं। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Reported By : Namrata Dubey Edited By : Swayam Prakash Published : Jun 25, 2023 16:56 IST, Updated : Jun 25, 2023 18:08 IST
pfi letters and sutli bomb
Image Source : INDIA TV घरों के बार मिली पीएफआई की चिट्ठी और सुतली बम

नवी मुंबई के पनवेल में कुछ असमाजिक तत्वों की ओर से लोगों के बीच दहशत फैलान की कोशिश की जा रही है। खबर है कि न्यू पनवेल की एक सोसायटी में कुछ फ्लैट्स के बाहर एक मैसेज मिले हैं। घरों के बाहर मिली चिट्ठी में "पीएफआई जिंदाबाद" के संदेश लिखे मिले हैं और साथ में दो सुतली बम भी रखे गए थे। इस घटना के बाद न्यू पनवेल में दहशत का माहौल फैल गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

चिट्ठी, सुतली बम और घरों के बाहर लिखा 786

बताया जा रहा है कि नवी मुंबई की निलंगण सोसायटी में कुल 10 परिवार रहते हैं, जिनमें से घरों के बाहर "पीएफआई जिंदाबाद" लिखी एक चिट्ठी और साथ में कुछ सुतली बम मिले हैं। वहीं सभी के घर के बाहर 786 नंबर लिखे होने से लोगों में दहशत फैल गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी की जांच कर शुरू कर दी। IPC की धारा 153 के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है। दो समुदायों में अशांति फैलाने के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। साथ ही सोसायटी के रहवासियों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे।

साल 2022 में PFI से जुड़े 20 लोग हुए थे गिरफ्तार
पुलिस को इस घटना की जानकारी सोसायटी में रहने वाले लोगों से मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और  पूछाताछ की। वहीं पुलिस यह संदेश देने वाले मुखबिर की तलाश कर रही है। बता दें कि 2022 में, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पुणे, मालेगांव और नवी मुंबई, भिवंडी और महाराष्ट्र राज्य के अन्य शहरों में छापे मारे और पीएफआई संगठन से जुड़े लगभग 20 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस घटना के बाद पीएफआई संगठन की चर्चा शुरू हो गई और उस पर देश विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया। इस वजह से यह संगठन पनवेल में भी चर्चा में था, लेकिन शुक्रवार को हुई घटना से पीएफआई संगठन को लेकर एक बार बहस शुरू हो गई। 

ये भी पढ़ें-

गोरखपुर: माफिया संजय उपाध्याय के अवैध घर पर चला बुलडोजर, माफिया विनोद उपाध्याय का है भाई; VIDEO

केदारनाथ यात्रा रोकी गई, बारिश बनी बाधा, 8 हजार यात्रियों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail