Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र के नासिक में बड़ा हादसा, टेंपो और ट्रक की भिड़ंत; 8 लोगों की मौत, कई घायल

महाराष्ट्र के नासिक में बड़ा हादसा, टेंपो और ट्रक की भिड़ंत; 8 लोगों की मौत, कई घायल

नासिक के द्वारका सर्किल में एक टेम्पो और ट्रक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए।

Reported By : Saket Rai Edited By : Niraj Kumar Published : Jan 12, 2025 23:13 IST, Updated : Jan 12, 2025 23:46 IST
नासिक में सड़क हादसा
Image Source : FILE नासिक में सड़क हादसा

नासिक: महाराष्ट्र के नासिक में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। नासिक जिले के द्वारका सर्किल में एक टेम्पो और ट्रक की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक यह हादसा शाम साढ़े सात बजे अयप्पा मंदिर के पास हुआ। 

धार्मिक कार्यक्रम से लौटते समय हादसा

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘टेम्पो में 16 यात्री सवार थे, जो यहां सिडको क्षेत्र जा रहे थे। वे निफाड में एक धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। टेम्पो चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और लोहे की छड़ों से लदे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ घायलों की हालत गंभीर है।’’

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका 

उन्होंने बताया कि पुलिस और दमकलकर्मियों ने भीड़भाड़ वाले इलाके में निवासियों और राहगीरों के साथ मिलकर तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया। अधिकारी ने बताया कि घायलों का जिला अस्पताल और कुछ निजी अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। (इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement