Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. नासिक
  4. महाराष्‍ट्र : फिर आंदोलन की तैयारी में अन्‍नदाता, आज नासिक से मुंबई के लिए कूच करेंगे किसान

महाराष्‍ट्र : फिर आंदोलन की तैयारी में अन्‍नदाता, आज नासिक से मुंबई के लिए कूच करेंगे किसान

महाराष्ट्र के किसान एक बार फिर आंदोलन की राह पर हैं। किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज नासिक से मुंबई की ओर कूच करने की तैयारी में हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 21, 2019 11:49 IST
Maharashtra Farmer
Maharashtra Farmer

महाराष्‍ट्र के किसान एक बार फिर आंदोलन की राह पर हैं। किसान अपनी विभिन्‍न मांगों को लेकर आज नासिक से मुंबई की ओर कूच करने की तैयारी में हैं। 11 महीनों पहले, मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस द्वारा उनकी मांगे पूरी करने के आश्‍वासन के बाद किसानों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली थी। लेकिन मांगे पूरी न होते देख एक बार फिर किसान आंदोलन शुरू कर रहे हैं। किसानों ने नासिक में जुटना शुरू कर दिया है और वे दोपहर 1 बजे मुंबई की ओर मार्च शुरू कर सकते हैं। 

मार्च 2018 में किसानों ने इसी प्रकार का एक मार्च मुंबई की ओर शुरू किया था। किसानों ने इस दौरान अपनी उपज का सही मूल्‍य प्रदान मिलने, कर्ज माफी, सूखा प्रभावित किसानों को राहत और वन विभाग की जमीन को एसटी वर्ग को आवंटित करने की मांग को लेकर सरकार से हस्‍तक्षेप की मांग की थी। 

इस आंदोलन से तीन दिन पहले किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्‍यमंत्री से बातचीत की थी, लेकिन दोनों ही पक्ष किसी हल पर नहीं पहुंच सके। 

किसानों के मुताबिक, मुख्‍यमंत्री अपने वायदे पर कायम नहीं रहना चाहते हैं जिसके चलते उन्‍हें मजबूरी में आंदोलन शुरू करना पड़ रहा है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। nashik News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement