Sunday, March 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. बड़ा हादसा: 200 फीट गहरी खाई में गिरी लग्जरी बस, 7 यात्रियों की मौत, 15 घायल

बड़ा हादसा: 200 फीट गहरी खाई में गिरी लग्जरी बस, 7 यात्रियों की मौत, 15 घायल

नाशिक-गुजरात हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। एक लग्जरी बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 7 यात्रियों की मौत की खबर है, जबकि 15 अन्य घायल बताए जा रहे हैं।

Reported By : Saket Rai Edited By : Malaika Imam Published : Feb 02, 2025 9:44 IST, Updated : Feb 02, 2025 10:15 IST
खाई में गिरी लग्जरी बस
खाई में गिरी लग्जरी बस

महाराष्ट्र के नाशिक-गुजरात हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक लग्जरी बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। यह हादसा रविवार सुबह लगभग 5:30 बजे हुआ। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, हादसे में 7 यात्रियों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

नियंत्रण छूटने से हुआ हादसा

प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक, नियंत्रण छूटने की वजह से बस खाई में जा गिरी। यह घटना तब हुई जब बस नाशिक के सापुतारा घाट से होती हुई सूरत की तरफ जा रही थी। पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, सभी घायल यात्रियों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। अधिकतर यात्री मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और नाशिक के तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए आए थे। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है।

खाई में गिरा ट्रक, 1 की मौत

वहीं, एक अन्य खबर में जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर शनिवार को शराब की बोतलों से भरे एक ट्रक के गहरे खाई में गिरने से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना रामबन जिले में बैटरी चश्मा के पास उस समय हुई, जब ट्रक के चालक रफाकत खट्टाना ने मोड़ पर नियंत्रण खो दिया। पुलिस ने बताया कि ट्रक जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। पुलिस के मुताबिक, ट्रक 300 फुट गहरी खाई में गिर गया, जिससे यासिर अली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक और दो अन्य लोग जुनैद एवं जाकिर हुसैन को गंभीर हालत में बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया।

ये भी पढ़ें-

प्रयागराज में घायल श्रद्धालुओं से मिले CM योगी, डॉक्टरों से ली डिटेल रिपोर्ट, बेहतर इलाज का दिया निर्देश

अश्लील चैट... छेड़खानी, स्कूल में ही शिक्षकों को महिला ने चप्पल से पीटा; बवाल का VIDEO आया सामने

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement