Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में Coronavirus का नया हॉटस्पॉट बन रहा नासिक! कुल मामले 824 हुए

महाराष्ट्र में Coronavirus का नया हॉटस्पॉट बन रहा नासिक! कुल मामले 824 हुए

महाराष्ट्र का नासिक जिला कोरोना वायरस का अगला हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। यहां मंगलवार को 24 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद संक्रमण के कुल 824 मामले हो गए हैं।

Written by: Bhasha
Published on: May 19, 2020 15:35 IST
महाराष्ट्र में Coronavirus का नया हॉटस्पॉट बन रहा नासिक! कुल मामले 824 हुए- India TV Hindi
Image Source : ANI महाराष्ट्र में Coronavirus का नया हॉटस्पॉट बन रहा नासिक! कुल मामले 824 हुए

नासिक: महाराष्ट्र के नासिक जिले में मंगलवार को 24 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद यहां पर संक्रमण के कुल 824 मामले हो गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, मंगलवार को 190 संदिग्ध लोगों के नमूनों की रिपोर्ट मिली।

इनमें मालेगांव के 24 लोग संक्रमित मिले। इसके साथ ही नासिक जिले में संक्रमण के कुल 824 मामले हो गए हैं। कुल संक्रमित पाए गए लोगों में 643 मरीज मालेगांव के, 47 नासिक शहर के और 104 लोग जिले के अन्य हिस्सों के हैं।

कुल 824 मामलों में 591 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि 233 का उपचार चल रहा है। आंकड़ों के मुताबिक, मालेगांव के 469 मरीज, नासिक नगर निगम (एनएमसी) क्षेत्र के 32 मरीज और जिले के अन्य भागों के 62 मरीज ठीक हो चुके हैं।

इसके अलावा जिले के बाहर के 30 मरीजों में से 28 लोग भी ठीक हो चुके हैं। इन लोगों का नासिक में ही उपचार चल रहा था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement