Monday, September 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. कोचिंग सेंटर में शिक्षक ने की नाबालिग बच्ची संग छेड़छाड़, लोगों ने जमकर किया तोड़फोड़, आरोपी गिरफ्तार

कोचिंग सेंटर में शिक्षक ने की नाबालिग बच्ची संग छेड़छाड़, लोगों ने जमकर किया तोड़फोड़, आरोपी गिरफ्तार

एक तरफ जहां रेप की हालिया घटनाओं पर पूरे देश में आक्रोश है। वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक नाबालिंग बच्ची संग कोचिंग सेंटर के टीचर ने छेड़खानी की है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

Reported By : Atul Singh Edited By : Avinash Rai Published on: September 03, 2024 11:56 IST
Nanded Teacher molested a minor girl in a coaching centre people vandalised it accused arrested- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV कोचिंग में शिक्षक ने की नाबालिग बच्ची संग छेड़छाड़

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की गठना हो या बदलापुर की घटना हो। लोगों में आरोपियों के खिलाफ आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच अब महाराष्ट्र में छेड़छाड़ का फिर एक मामला देखने को मिला है। दरअसल महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर में एक टीचर द्वारा एक 16 साल की नाबालिग बच्ची संग छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस घटना की जानकारी के बाहर आने के बाद गुस्साए लोगों ने पूरे कोचिंग सेंटर में जमकर तोड़फोड़ की। बता दें कि नांदेड़ में इस कोचिंग सेंटर को जिजाऊ कोचिंग क्लासेस के नाम से चलाया जा रहा था। 

महाराष्ट्र के कोचिंग में बच्ची संग छेड़छाड़

गुस्साए लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस में की। बता दें कि पुलिस ने एट्रोसिटी और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी शिक्षक नागेश जाधव को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी आयु 55 वर्ष है। इसे लेकर भाग्यनगर पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर रामदास शेंडगे ने कहा कि कि आज भाग्यनगर के एक निजी कोचिंग सेंटर में टीचर नागेश जाधव के खिलाफ एक बच्ची से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया है और आगे की जांच जारी है।

पुलिस ने शिक्षक को किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक 1 सितंबर की शाम पीड़ित नाबालिग बच्ची ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी। इसके बाद पीड़िता के परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस में की। 2 सितंबर की सुबह स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने कोचिंग सेंटर पहुंचकर तोड़फोड़ की। इसी दिन शाम को पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि 2 सितंबर की पीड़ित बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट सामने आई, जिसमें मोलेस्टेशन की पुष्टि के बाद पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement