Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. नांदेड़ में मरीजों की मौत पर निराशा, गुरुद्वारे ने कहा- कलेक्टर लिस्ट दें, जितनी दवाइयां लगेंगी हम देंगे

नांदेड़ में मरीजों की मौत पर निराशा, गुरुद्वारे ने कहा- कलेक्टर लिस्ट दें, जितनी दवाइयां लगेंगी हम देंगे

महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित डॉ. शंकरराव चव्हाण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नवजातों समेत अब तक 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। विपक्ष सरकार पर हमलावर है तो वहीं, अब अस्पताल की मदद के लिए गुरुद्वारे ने हाथ आगे बढ़ाए हैं।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Subhash Kumar Updated on: October 05, 2023 22:38 IST
मदद के हाथ।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मदद के हाथ।

महाराष्ट्र के नांदेड़ में सरकारी अस्पताल में दवाओं के अभाव में मरीजों की मौत पर विवाद जारी है। राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस मामले में जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया है तो वहीं, विपक्षी दल इसे सरकार की बड़ी नाकामी बता रहे हैं। वहीं, अब सचखंड गुरुद्वारा बोर्ड, नांदेड़ अस्पताल की मदद के लिए आगे आया है। गुरुद्वारे ने कहा है कि जितनी दवाइयां लगेगी कलेक्टर लिस्ट दें, गुरुद्वारा सभी दवाइयां तुरंत प्रोवाइड करेगा। 

मानवता के लिए सेवा

गुरुद्वारा बोर्ड के अध्यक्ष सरदार डॉ. विजय सतबीर सिंह ने इस मामले में नांदेड़ के कलेक्टर अभिजीत राऊत से संपर्क किया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल की स्थिति गंभीर है। इसलिए गुरुद्वारा मानवता की सेवा के रूप में सेवा देने के लिए तैयार है। अस्पताल की आवश्यकता के अनुसार दवाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल की मांग के अनुसार चिकित्सा सामाग्री व जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। 

नवजातों की भी मौत
महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित डॉ. शंकरराव चव्हाण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सबसे पहले सोमवार को 24 घंटे में 24 मरीजों की मौत का मामला सामने आया था। इनमें 12 नवजात भी शामिल थे। अब तक अस्पताल में मरने वालों की संख्या 30 से अधिक पहुंच गई है। मामले में आरोप लग रहे हैं कि दवाओं की कमी के कारण ये सभी मौतें हुई हैं। 

सुप्रिया सुले भड़कीं
नांदेड़ अस्पताल में मौत मामले पर एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले भड़क गई हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के पास ईडी या सीबीआई का इस्तेमाल कर पार्टियों को तोड़ने के लिए पैसे हैं लेकिन आम जनता के स्वास्थ्य के लिए पैसे नहीं हैं। कुछ दवाएं ऐसी हैं जिनके बिल नहीं थे, सरकार द्वारा समय पर भुगतान नहीं किया गया, जिसके कारण नयी दवायें नहीं मिल पा रही हैं। 

ये भी पढ़ें- अकबरुद्दीन ओवैसी के फिर बिगड़े बोल, कहा- चाहे चाय वाले हों या गांधी, सबको खामोश कर दूंगा

ये भी पढ़ें- पेशा डॉक्टरी लेकिन शादी का झांसा देकर करता था रेप और ठगी, अब पुलिस ने सिखाया सबक

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement