महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोलते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने मोदी पर तंज कसते हुए कहा- "मैं ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा, ऐसा बोलने वाले प्रधानमंत्री के देखरेख में जो भी काम चल रहा था। उन सब में भ्रष्टाचार हुआ है। सिर्फ यहीं नहीं मोदी जी के शासन में रोड और पुल ज्यादा बने हैं। इन सभी प्रोजेक्ट में मोदी सरकार ने अपने लोगों को खूब पैसा खिलाया है।
"भाजपा के शासन में 18 करोड़ का रोड 250 करोड़ में बनाया गया"
कैग की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए नाना पटोले ने कहा कि मोदी जी के शासन में एक भ्रष्टाचार ऐसा हुआ है जिसमें 18 करोड़ का रोड 250 करोड़ में बनाकर तैयार किया गया है और यह चमत्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ है। इस कीर्तिमान को स्थापित करने में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी उनका साथ दिया था। भाजपा सरकार एक भ्रष्टाचारी सरकार है। इसके लिए किसी को कोई सबूत देने की जरूरत नहीं है।
अयोध्या में टेरर अटैक की धमकी पर बोले नाना
महाराष्ट्र विधान परिषद के विपक्ष नेता विजय वडेट्टीवार ने फिर से गोधरा जैसी घटना होने का जिक्र किया है। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए नाना पटोले ने कहा कि अयोध्या में कोई अनुचित घटना ना हो जिससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचे। अयोध्या में जिस तरीके से आतंकवादी संगठनों का बार-बार उनकी धमकी आ रही है। जिसकी चर्चा पूरे देश में तेजी से चल रही है। उत्तर प्रदेश में भी सरकार बीजेपी की है और केंद्र में भी सरकार बीजेपी की है। नरेंद्र मोदी जैसे मजबूत प्रधानमंत्री जो वह अपने आपको बताते है।
"भाजपा हमेशा चुनाव आने पर धर्म की राजनीति करने लगती है"
कांग्रेस बस इतना ही कहना चाहती है कि वहां पर कोई भी अनुचित घटना ना हो। जिससे हमारे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचे। सबको पता है कि चुनाव के समय हिंदू-मुसलमान, भारत-पाकिस्तान, चीन- भारत करने वाली भाजपा की ही सरकार है। इसी आधार पर उन्होंने यह बात कही होगी और यह बात उतनी ही सच है जितनी महाराष्ट्र में कुर्सी की लड़ाई चल रही है। दो उपमुख्यमंत्री एक मुख्यमंत्री जहां हैं वहां कुर्सी की लड़ाई ही चल रही है। जनता से इनको और इनकी सरकार को कुछ भी लेना-देना नहीं है।
ये भी पढ़ें:
Monsoon Updates: अल नीनो ने किया मॉनसून को कमजोर, जानें इन राज्यों में कब से थमेगी बारिश