Friday, March 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. नागपुर में कर्फ्यू में 2 घंटे की ढील के बाद दूध-सब्जी खरीदने निकले लोग, बाजारों में दिखी चहल-पहल

नागपुर में कर्फ्यू में 2 घंटे की ढील के बाद दूध-सब्जी खरीदने निकले लोग, बाजारों में दिखी चहल-पहल

नागपुर में जैसे ही लोगों को पता लगा कि कर्फ्यू में 2 घंटे की ढिल दी गई है, लोग खरीदारी करने के लिए घरों से बाहर निकल कर बाजार पहुंचे। फल विक्रेता और सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि कर्फ्यू की वजह से ठेले पर ही उनका सामान खराब होने लगा है, उन्हें उम्मीद है कि बाकी बचा हुआ सामान आज बिक जायेगा।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Khushbu Rawal Published : Mar 20, 2025 17:14 IST, Updated : Mar 20, 2025 17:14 IST
nagpur
Image Source : PTI नागपुर

नागपुर दंगे के 72 घंटे बाद कर्फ्यू में ढील दी गई है। नागपुर के कुछ थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू में 2 घंटे की ढील दी गई है। लकड़गंज, पाचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, इमामवाड़ा और यशोधरानगर में आज दोपहर 2 बजे से शाम चार बजे के बीच कर्फ्यू में ढील दी गई। वहीं पुलिस कमिश्नर के ऑर्डर के बाद आज नंदनवन और कपिलनगर में कर्फ्यू पूरी तरह हटा दिया गया है। कर्फ्यू में ढील देने से पहले पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने संवेदनशील इलाकों को लेकर समीक्षा बैठक की उसके बाद ये फैसला लिया। बता दें कि दंगे के बाद नागपुर पुलिस ने शहर के 11 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया था।

जरूरत का सामान लेने के लिए कर्फ्यू में ढील

नागपुर में जैसे ही लोगों को पता लगा कि कर्फ्यू में 2 घंटे की ढिल दी गई है, जिन-जिन इलाकों में कर्फ्यू में 2 घंटे की ढिल दी गई है, उन इलाकों में लोग खरीदारी करने के लिए घरों से बाहर निकल कर बाजार पहुंचे। नागपुर के शक्कर धारा इलाके में अधिकांश लोग सब्जियां और फल खरीदते हुए देखे गए।

लोगों ने बताया कि 3 दिन से किस तरीके से वह घरों में रह रहे हैं, उन्हें ही पता है। जैसे उन्हें पता लगा कि 2 घंटे के लिए कर्फ्यू में छूट मिली है तो लोग दो-तीन दिन की सब्जियां एक साथ खरीदकर ले जा रहे हैं। कुछ लोग फल खरीदते हुए देखे गए, तो अधिकांश लोग सब्जियां खरीदते हुए देखे गए। फल विक्रेता और सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि कर्फ्यू की वजह से ठेले पर ही उनका सामान खराब होने लगा है, उन्हें उम्मीद है कि बाकी बचा हुआ सामान आज बिक जायेगा।

पुलिस ने 18 विशेष टीम गठित की

पुलिस के मुताबिक, शहर की स्थिति पर निगरानी जारी है और हालात को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। बता दें कि नागपुर शहर में हुई हिंसा के आरोपियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने 18 विशेष टीम गठित की हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक 69 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने 200 आरोपियों की पहचान कर ली है और सीसीटीवी फुटेज से अन्य संदिग्धों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

नागपुर हिंसा: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ एक्शन, देशद्रोह का मामला दर्ज

30 मार्च को नागपुर दौरे पर होंगे पीएम मोदी, एक मंच पर मोहन भागवत के साथ आएंगे नजर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement