
नागपुर में बीते दिनों दो समुदायों के बीच हिंसा देखने को मिली थी। इस बीच सोशल मीडिया पर किए गए भड़काऊ पोस्ट के मामले में नागपुर पुलिस के साइबर सेल द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें देशद्रोह की धाराएं भी लगाई गई हैं। नागपुर के साइबर सेल के डीसीपी लोहित मतानी ने इस मुद्दे पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि एफआईआर में 6 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें फहीम खान भी आरोपी है। यानी कि फहीम खान पर भी देशद्रोह का आरोप लगा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ बीएनएस की धारा 152 लगाई गई है।
सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज
उन्होंने कहा कि देशद्रोह का चार्ज एफआईआर नंबर 30/25 के अंदर डाला गया है, जिसमें पुलिस पर की गई पत्थरबाजी के वीडियो को ग्लोरिफाई किया गया है और सर तन से जुदा जैसे नारे लगाए गए हैं, यानि की आर्म अग्रेशन को बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए गए हैं। इसलिए ऐसे लोगों के ऊपर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। देशद्रोह का आरोप जिस एफआईआर में लगा है, उसमें 6 आरोपी हैं, जिसमें फहीम खान भी शामिल है। बता दें कि साइबर सेल की टीम फहीम खान की कस्टडी की मांग कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट के जरिए करेगी।
लोहित मतानी बोले- अलग-अलग मामलों में दर्ज हुआ एफआईआर
एक आरोपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जो पोस्ट किया है, उसके प्रोफाइल पर रेसिडेंस बांग्लादेश लिखा हुआ है। लेकिन वह बांग्लादेश का है या नहीं इसपर फिलहाल जांच की जा रही है। वहीं एक दूसरे एफआईआर में उन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिन लोगों ने चादर जलने वाले वीडियो को मॉडिफाई करके सर्कुलेट किया, जबकि एक अन्य एफआईआर में हिंसा के वीडियो को फैलाने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यानी अलग-अलग एफआईआर अलग-अलग मामलों में दर्ज किए गए हैं। एक एफआईआर हिंसा को ग्लोरिफाई करने और हिंसा करने की अपील के मामले में दर्ज किया गया है।
बांग्लादेशी अकाउंट से हिंसा फैलानी की साजिश
साथ ही नागपुर पुलिस की साइबर सेल अन्य कई ऐसे अकाउंट्स और उनका इस्तेमाल करने वालों की पहचान कर रही है। बता दें कि बुधवार कर 6 एफआईआर दर्ज की गई थीं, लेकिन अब इस मामले में पुलिस ने कुल 10 एफआईआर दर्ज की है। ताजा 4 मामले सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने, भड़काने, उकसाने के मामले में दर्ज की गई है। इसी कड़ी में साइबर सेल ने बांग्लादेश से संचालित होने वाले एक ऐसे फेसबुक अकाउंट की पहचान की, जिसने नागपुर में बड़े पैमाने पर दंगे भड़काने की धमकी दी थी। यह खतरनाक पोस्ट एक बांग्लादेशी यूजर द्वारा किया गया था, जिसमें उसने लिखा था, 'सोमवार के दंगे तो सिर्फ एक छोटी घटना थी और भविष्य में बड़े दंगे होंगे।' जांच में पता चला कि उक्त अकाउंट को संचालित करने वाला शख्स बांग्लादेश का निवासी है और उसने बांग्लादेश से ही इस पोस्ट को शेयर किया था।