Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 30 गांवों में खौफ, 2 किसानों को मारा, 300 जानवरों को बनाया शिकार; खूंखार बाघिन का आतंक यूं हुआ खत्म

30 गांवों में खौफ, 2 किसानों को मारा, 300 जानवरों को बनाया शिकार; खूंखार बाघिन का आतंक यूं हुआ खत्म

30 गांव में दहशत पैदा करने वाली बाघिन का आतंक खत्म हो गया है। पहले वह जंगली जानवरों का शिकार करती थी, लेकिन फिर उसने मवेशियों पर हमले करना शुरू कर दिया।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Malaika Imam Published : Mar 04, 2025 14:20 IST, Updated : Mar 04, 2025 14:24 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

महाराष्ट्र के नागपुर जिले के पार्शिवनी तहसील के 30 गांवों में दहशत का कारण बनी आदमखोर बाघिन को आखिरकार वन विभाग ने पकड़ लिया। इस बाघिन ने अब तक 2 किसानों और लगभग 300 जानवरों को अपना शिकार बनाया है। 

पार्शिवनी के गांवों में हमला करने वाली यह बाघिन पहले जंगली जानवरों का शिकार करती थी, लेकिन फिर उसने मवेशियों पर हमले करना शुरू कर दिया। गांवों में लोगों में डर और आक्रोश बढ़ता जा रहा था, जिससे प्रशासन और वन विभाग पर दबाव बन रहा था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और राज्य मंत्री एडवोकेट आशीष जायसवाल ने बैठक की और बाघिन को पकड़ने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया।

 ट्रेंकुलाइज कर बेहोश किया गया

वन विभाग ने इस बाघिन को पकड़ने के लिए लगभग 50 वनकर्मियों की एक टीम 24 घंटे सक्रिय रही। टीम ने कंपार्टमेंट नंबर 616 में पिंजरे और जाल बिछाए और बाघिन के लोकेशन का पता लगाने के लिए निगरानी रखी। जब यह पुष्टि हो गई कि बाघिन चार गांवों के वन क्षेत्र में मौजूद थी, तो वनकर्मियों ने उसे ट्रेंकुलाइज कर बेहोश कर लिया और पकड़ा।

बाघिन को गोरेवाडा में लाया गया

बेहोशी की डॉट देने के बाद बाघिन को नागपुर के गोरेवाडा में लाया गया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। इस ऑपरेशन में वन विभाग ने पूरी तत्परता और संयम के साथ काम किया और यह अभियान पूरी तरह से सफल रहा।

राहत की सांस ले रहे गावं के लोग

गांववासियों के अनुसार, यह बाघिन मवेशियों पर लगातार हमले कर रही थी, जिससे पूरे क्षेत्र में आतंक फैल गया था। बाघिन के पकड़ने के बाद अब वहां के लोग राहत की सांस ले रहे हैं। वन विभाग के अनुसार, बाघिन की पकड़ के लिए यह ऑपरेशन 24 घंटे जारी रहा।

ये भी पढ़ें-

VIDEO: इटली की महिला ने शरीर के इस हिस्से में बनवाया भगवान जगन्नाथ का टैटू, बढ़ा विवाद तो मांगी माफी

वनतारा में सिंह शावकों को दुलारते दिखे PM मोदी, सामने आया मन मोहने वाला VIDEO

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement