Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. नागपुर: आवारा कुत्तों ने 4 साल की बच्ची पर किया हमला, घटना में मासूम की गई जान

नागपुर: आवारा कुत्तों ने 4 साल की बच्ची पर किया हमला, घटना में मासूम की गई जान

कुछ आवारा कुत्तों ने पुल के नीचे खेल रही 4 साल की मासूम बच्ची पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में बच्ची की जान चली गई। आइए आपको पूरा मामला बताते हैं।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Adarsh Pandey Published : Mar 21, 2025 12:50 IST, Updated : Mar 21, 2025 12:51 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : SOCIAL MEDIA प्रतीकात्मक फोटो

आज के समय में हर कुछ दिनों में ऐसी कोई न कोई खबर आ ही जाता है जिसमें पता चलता है कि आवारा कुत्तों ने किसी पर हमला कर दिया। आप अगर सोशल मीडिया पर देखेंगे तो वहां भी कुछ ऐसे वीडियो नजर आ ही जाते हैं जिसमें कोई कुत्ता या फिर कुत्तों का झुंड किसी पर हमला कर रहे हैं। अभी एक ऐसा ही मामला नागपुर से सामने आया है जो आपको हैरान कर देगा। नागपुर से एक बच्ची पर कुत्तों के हमला करने और उस हमले में बच्ची की मौत होने की खबर सामने आई है। आइए आपको बताते हैं कि यह मामला कब और कहां का है।

कुत्तों के हमले में गई बच्ची की जान

आपको बता दें कि कुत्तों के हमले की जो खबर आई है वो नागपुर के हिंगना तालुका के गुमगांव की है। रामसिंह और लक्ष्मी दोनों दंपति हैं और उनकी तीन बेटियां और दो बेटे हैं। ये सभी पिछले कुछ सालों से गुमगांव में लक्ष्मी की मां रेखा रामटेके के साथ रह रहे थे। लक्ष्मी और रेखा हर रोज घरवालों के कपड़े को धोने पास की नदी पर जाती थीं और इस दौरान लक्ष्मी की 4 साल की बेटी हर्षिता भी जाती थी। कल यानी गुरुवार को भी हर्षिता की दादी और मां नदी पर गई थीं और उनके पीछे-पीछे हर्षिता भी चली गई। उस दौरान वो पुल के नीचे खेल रही थी और तभी आवारा कुत्तों के झुंड ने उस बच्ची पर हमला कर दिया जिस कारण उसकी मौत हो गई। कुछ लोग जब नदी की तरफ दौड़े तो उन्होंने हर्षिता को खून में लथपथ मृत पाया।

कुछ दिनों पहले भी आई थी कुत्तों के हमले की खबर

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले यानी 8 मार्च को राजस्थान के अलवर जिले के जेके नगर से कुत्तों के हमले की एक खबर सामने आई थी। दरअसल शाम करीब 6 बजे एक लड़की फोन पर बात करते हुए पैदल जा रही थी और इसी दौरान 8-10 कुत्तों ने साथ में उस पर हमला कर दिया। करीब 15-20 सेकंड तक कुत्तों ने उस लड़की को नहीं छोड़ा। उसके तेज चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन और पड़ोसियों ने आकर उसे बचाया। उसे कुत्तों ने कुल 8 जगह पर काटा था।

ये भी पढ़ें-

आज से RSS की तीन दिवसीय बैठक शुरू, बांग्लादेश सहित कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

जुमे की नमाज को लेकर नागपुर में अलर्ट, कांग्रेस की टीम आज करेगी दौरा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement