नए साल की शुरुआत हो चुकी है। इसी कड़ी में नए साल की पूर्व संध्या में देशभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। दरअसल नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर को नए साल का स्वागत लोग धूमधाम से करते हैं। इस दौरान लोग जश्न मनाते हैं और खूब पार्टी करते हैं। हालांकि इस दौरान लोग यातायात नियमों का उल्लंघन भी करते हैं। साथ ही सड़कों स्टंट करना या शराब पीकर गाड़ी चलाने जैसी चीजें भी इस दिन देखने को मिलती हैं। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऐसे लोगों पर तगड़ा एक्शन लिया जाता है और जमकर चालान काटे जाते हैं। कुछ ऐसा ही 31 दिसंबर के दिन महाराष्ट्र के नागपुर में भी देखने को मिला। दरअसल 31 दिसंबर की रात नागपुर ट्रैफिक विभाग ने तगड़ा एक्शन लेते हुए 1.07 करोड़ के चालान काटे हैं।
नागपुर पुलिस ने काटे चालान
बता दें कि नागपुर ट्रैफिक पुलिस ने 31 दिसंबर 2024 से लेकर 1 जनवरी 2025 तक ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में कुल 1 करोड़ 7 लाख 7701 रुपये के चालान वसूले हैं। ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव के कुल 161 मामले दर्ज किए गए। वहीं ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 11463 लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। जानकारी के मुताबिक, 31 दिसंबर की नाइट पार्टी के बाद 50 से अधिक लोग शराब पीकर वाहन चलाते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस दौरान उनका इलाज नागपुर के सरकारी अस्पताल में कराया गया। 24 घंटे के भीतर शराब पीकर वाहन से गिरने, टकराने और अत्यधिक शराब के नशे में धुत करीब 50 लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज किया गया।
दिल्ली पुलिस ने चलाया अभियान
बता दें कि 31 दिसंबर को देश में यातायात पुलिस द्वारा इस तरह के मिशन चलाए गए। दिल्ली पुलिस द्वारा भी इस तरह का खास अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत स्टंट करने और उपद्रव मचाने वाले बाइक सवारों पर नकेल कसने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा यह अभियान चलाया गया। इस अभियान को दिल्ली पुलिस ने ‘ऑपरेशन बुलेट राजा’ का नाम दिया गया और इसके तहत 35 मोटरसाइकिल सवारों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 31 दिसंबर की शाम को शुरू हुआ यह ऑपरेशन एक जनवरी की सुबह समाप्त हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इसके तहत ऐसे बाइक सवारों पर नकेल कसी जो अवैध रूप से बदले हुए साइलेंसर का इस्तेमाल करते थे जिससे बहुत तेज आवाज निकलती थी।