नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के मुख्यालय में फोटो, वीडियो शूटिंग और ड्रोन संबंधित एक दिशानिर्देश जारी किया गया है। इस दिशानिर्देश के मुताबिक आरएसएस मुख्यालय में वीडियो व फोटो शूटिंग तथा ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सह पुलिस आयुक्त ने इस बाबत दिशानिर्देश जारी करते हुए बताया कि इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दरअसल संघ मुख्यालय परिसर को अति महत्वपूर्ण बताते हुए इसे प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है। ऐसे में बाहरी व्यक्तियों द्वारा चोरी-छिपे फोटो या वीडियो शूटिंग करने की संभावना बनी रहती है।
संघ मुख्यालय में वीडियो, फोटो पर लगा प्रतिबंध
बता दें कि पूर्व में ऐसा कई बार देखने को मिला है, जहां संघ मुख्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खतरा पैदा हुआ है। इस कारण एहतियात के तौर पर सह पुलिस आयुक्त द्वारा फोटो निकालने, वीडियो बनाने, शूटिंग तथा परिसर में ड्रोन उड़ाने को लेकर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी जारी की गई है। बता दें कि 29 जनवरी 2024 तक के लिए यह आदेश लागू किया गया है। बता दें कि संघ प्रमुख डॉ। मोहन भागवत इस बीच बीते दिनों मथुरा-वृंदावन पहुंचे थे। यहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की थी।
मोहन भागवत ने प्रेमानंद जी से की मुलाकात
इस दौरान मोहन भागवत और प्रेमानंद जी के बीच बौद्धिक और आध्यात्मिक चर्चा हुई। प्रेमानंद जी ने इस दौरान जो कहा वह नई पीढ़ी को जरूर सुनना चाहिए। इस दौरान प्रेमानंद जी ने कहा कि वृंदावन में राधारानी के भजन-कीर्तन करते हैं। साथ ही वह अपने भजन कीर्तन और कथाओं के माध्यम से मोक्ष प्राप्ति का ज्ञान भी देते हैं। प्रेमानंद जी ने और मोहन भागवत के बीच मुलाकात की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान प्रेमानंद जी ने मोहन भागवत को माला पहनाकर स्वागत किया और कुर्सी पर बिठाया। प्रेमानंद जी से मिलकर मोहन भागवत ने खुशी जाहिर की।