Thursday, March 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाऑफर: 151 गोलगप्पे खाकर 21 हजार रुपये इनाम पाएं, इतने रुपये देकर वीकली और साल भर फ्री में खाएं

महाऑफर: 151 गोलगप्पे खाकर 21 हजार रुपये इनाम पाएं, इतने रुपये देकर वीकली और साल भर फ्री में खाएं

नागपुर में एक दुकानदार ने पानीपूरी खाने वालों के लिए अनोखा ऑफर दिया है। दुकानकार ने रोजाना, वीकली, महीना भर, वार्षिक और लाइफटाइम फ्री में गोलगप्पे खाने का ऑफर दिया है। इसके बदले कुछ निर्धारित रुपये जमा करना होगा।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Feb 15, 2025 9:17 IST, Updated : Feb 15, 2025 9:22 IST
सांकेतिक तस्वीर
Image Source : META AI सांकेतिक तस्वीर

नागपुरः गोलगप्पे, पानीपूरी, पुचका.. आप इन्हें चाहे जो भी कहें, मसालेदार पानी और स्वादिष्ट सामग्री से भरे ये कुरकुरे गोले भारत में इतना मशहूर है कि साधारण स्ट्रीट स्टॉल और फाइव स्टार होटल से लेकर बड़े-बड़े उत्सवों तक मिलता है। पानी पूरी को महिला, पुरुष, बुजर्ग और बच्चे तक बड़े ही चाव से खाते हैं। अगर मार्केंट में पानी पूरी की दुकान हो और वहां भीड़ न लगी हो ऐसा संभव ही नहीं है।

151 पानीपूरी खाने पर 21 हजार रुपये इनाम

गोलगप्पे या पानी पूरी खाने के शौकीन लोगों के लिए नागपुर का एक दुकान ने ग्राहकों को अनोखा ऑफर दिया है। दुकान पर लिखे गए पोस्टर में बताया गया है कि अगर कोई ग्राहक एक साथ में 151 पानी पूरी खाता है तो उसे 21 हजार रुपये नगद इनाम दिए जाएंगे। 

इतने रुपये में भरपेट पानीपूरी खाइए और 30 हजार इनाम भी पाइए

दुकानदार ने ग्राहकों के लिए वीकली, मंथली, सालाना और लाइफटाइम फ्री पानी पूरी खाने का ऑफर दिया है। इसके लिए वन टाइम निर्धारित की गई राशि देनी होगी। दुकानदार के अनुसार, अगर कोई ग्राहक सप्ताह भर भरपेट फ्री में पानी पूरी खाना चाहता है तो उसे 600 रुपये एक बार में जमा करना होगा। अगर कोई ग्राहक महीने पर पानी पूरी खाना चाहता है तो उसे पांच हजार रुपये देना होगा। साथ ही 500 रुपये तक दुकान में मौजूद कोई खाद्य पदार्थ फ्री में खाने को मिलेगा। लगातार छह महीने तक खाने पर छठवे महीने में 30 हजार रुपये बतौर इनाम भी मिलेगा। 

5000 जमा करने पर साल भर फ्री में खाएं

दुकानदार ने सालाना ऑफर की भी पेशकश की है। इसके अनुसार, पांच हजार रुपये जमा करने पर 10 हजार रुपये तक की पानी पूरी सालभर खाने को मिलेगा। अगर कोई ग्राहक रोजाना पानी पूरी खाता है तो उसे 95 रुपये में अगिनत गोलगप्पे खाने को मिलेगा।  

99 हजार जमा करने पर जिंदगी भर फ्री में गोलगप्पे खाएं

गोलगप्पे विक्रेता ने 99,000 रुपये के एक ही भुगतान पर जीवन भर के गोलगप्पे देने की पेशकश की है। इस डील के तहत ग्राहक किसी भी समय स्टॉल पर जा सकते हैं और शुरुआती निवेश के बाद मुफ़्त में गोलगप्पे का आनंद ले सकते हैं।

इनपुट- एएनआई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement