Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. नागपुर
  4. गडकरी ने दी देश के 'मूत्र' बैंक शुरू करने की सलाह, खत्म हो जायेगा यूरिया आयात

गडकरी ने दी देश के 'मूत्र' बैंक शुरू करने की सलाह, खत्म हो जायेगा यूरिया आयात

अपने अजीबोगरीब बयानों के चलते चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को एक बार फिर देश में 'मूत्र' बैंक शुरू करने की सलाह दे डाली।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 04, 2019 7:25 IST
Nitin Gadkari
Nitin Gadkari

अपने अजीबोगरीब बयानों के चलते चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को एक बार फिर देश में 'मूत्र' बैंक शुरू करने की सलाह दे डाली। गडकरी ने कहा कि देश में मूत्र से यूरिया निर्माण होना चाहिये। अगर ऐसा होता है तो हमें उर्वरक आयात की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 

वरिष्ठ मंत्री ने कहा, ‘‘मैंने हवाई अड्डों पर मूत्र को एकत्र करने को कहा है। हम यूरिया आयात करते हैं। लेकिन अगर हम पूरे देश में मूत्र इकट्ठा करना प्रारंभ कर दें तो हमें यूरिया के आयात की आवश्यकता ही नहीं होगी। इसमें इतनी क्षमता है और कुछ भी नष्ट नहीं होगा।’’ 

नागपुर नगर निगम के मेयर इनोवेशन अवाडर्स कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुये उन्होंने एक मिसाल देते हुये कहा कि किस प्रकार प्राकृतिक कचरे से बायो-ईंधन बनाया गया। उन्होंने कहा कि यहां तक कि मानव मूत्र जैव-ईंधन बनाने में लाभप्रद हो सकता है और इसका प्रयोग अमोनियम सल्फेट और नाइट्रोजन प्राप्त करने में किया जा सकता है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। nagpur News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement