Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Youtube देखकर बना लिया ''बम'', फिर थाने पहुंचकर पुलिसकर्मी से कहा- इसे आप रख लो

Youtube देखकर बना लिया ''बम'', फिर थाने पहुंचकर पुलिसकर्मी से कहा- इसे आप रख लो

महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित नंदनवन पुलिस स्टेशन के कर्मचारी उस वक्त चौंक गए जब एक व्यक्ति पुलिस थाना परिसर में एक बैग लेकर दाखिल हुआ। उसने कहा कि जो बैग वह लिए है उसमें बम है...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 14, 2021 10:08 IST
Youtube देखकर बना लिया ''बम'',...
Image Source : FILE PHOTO Youtube देखकर बना लिया ''बम'', फिर थाने पहुंचकर पुलिसकर्मी से कहा- इसे आप रख लो

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित नंदनवन पुलिस स्टेशन के कर्मचारी उस वक्त चौंक गए जब एक व्यक्ति पुलिस थाना परिसर में एक बैग लेकर दाखिल हुआ। उसने कहा कि जो बैग वह लिए है उसमें बम है, और वह बैग उसे एक कॉलेज के पास लावारिस हालत में मिला है। यह घटना शनिवार शाम की है और व्यक्ति की पहचान 25 वर्षीय राहुल पगाड़े के तौर पर की गई है। युवक ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि यूट्यूब पर वीडियो देखकर उसने खुद ही पेट्रोल की बोतल और बैटरी की मदद से विस्फोटक तैयार किया था। हालांकि अधिकारियों ने आतंकवाद से इसका कोई भी संबंध होने की आशंका से इनकार किया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पगाड़े ने पूछताछ के दौरान बताया कि वीडियो देख कर उसने बम बनाना सीखा। खुद भी उसने ट्राई किया और बम बना दिया। इसमें उसने कुछ चीजों की मदद ली लेकिन इसके बाद पगाड़े डर गया और उसने विस्फोटक पुलिस को सौंपने का निर्णय किया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पगाड़े का बम लगाने या किसी को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। वह एक सैलून में काम करता है और शहर के साईबाबा नगर इलाके में किराए के मकान में रहता है। उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है और तीनों बहनों का विवाह हो चुका है। उसने वीडियो देख कर बम बनाना सीखा लेकिन जब वो तैयार हो तो पगाड़े डर गया इसलिए उसने विस्फोटक पुलिस को सौंपने का निर्णय किया।

बता दें कि पूछताछ में पहले पगाड़े ने बताया कि उसे बम वाला बैग केडीके कॉलेज के पास से मिला लेकिन उसके बयान से संदेह पैदा हुआ और कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने खुद ही विस्फोटक बनाने की जानकारी दी। पगाड़े के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement