नागपुर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की है कि राज्य के किसानों को धान की फसल के लिए प्रति क्विंटल 500 रुपये का बोनस दिया जाएगा। पिछले साल तक सरकार प्रति क्विंटल धान पर 200 रुपये का बोनस देती थी।
फडणवीस ने भंडारा जिले में शनिवार को सकोली तालुका में एक बैठक में कहा, ‘‘ पूर्व सरकार ने सिर्फ चुनाव के समय बोनस दिया था। लेकिन भाजपा नीत सरकार ने प्रत्येक साल प्रति क्विंटल धान पर 200 रुपये का बोनस दिया।''
उन्होंने कहा, ‘‘ धान की फसल पर बोनस बढ़ाए जाने की मांग थी। सरकार ने यह बोनस 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करने का फैसला किया है।” परेशान किसानों को चुनाव से पहले लुभाने की कोशिश करते हुए केंद्र की राजग सरकार ने पिछले साल धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 2018-19 के लिए 200 रुपये की बढ़त की थी। इस फैसले के साथ ही धान की एमएसपी बढ़कर 1750 रुपये प्रति क्विंटल हो गई थी।