Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. नागपुर में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में सामने आए सबसे ज्यादा केस

नागपुर में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में सामने आए सबसे ज्यादा केस

महाराष्ट्र के नागपुर में पिछले 24 घंटों में कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां पहली बार सबसे ज्यादा 977 मरीज सामने आए हैं। इतना ही नहीं, पिछले 24 घंटों में यहां 38 कोरोना के मरीजों की मौत भी हो गई।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 12, 2020 9:46 IST
नागपुर में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में सामने आए सबसे ज्यादा केस
Image Source : AP नागपुर में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में सामने आए सबसे ज्यादा केस

नागपुर (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के नागपुर में पिछले 24 घंटों में कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां पहली बार सबसे ज्यादा 977 मरीज सामने आए हैं। इतना ही नहीं, पिछले 24 घंटों में यहां 38 कोरोना के मरीजों की मौत भी हो गई। अब नए कोरोना मरीज सामने आने के साथ ही नागपुर में कुल मरीजों की संख्या 10361 पहुंच गई है। वहीं, मृतकों की कुल संख्या 372 तक पहुंच गई है। हालांकि, यहां कुल 4974 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 5015 लोग संक्रमण को मात देकर ठीक हो गए हैं।

वहीं, अगर पूरे राज्य की बात करें तो मंगलवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 11,088 नये मामले सामने आए, जिससे कुल संक्रमिल लोगों की संख्या 5,35,601 हो गई है जबकि संक्रमण के कारण 256 और रोगियों की मौत हो गई, जिनमें 48 मौत महानगर मुंबई में हुई। राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नये मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5,35,601 हो गई है जबकि कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 18,306 हो गई है। 

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को 10,014 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे अब तक संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या 3,68,435 हो गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में एक लाख 48 हजार 553 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि मुंबई में कोरोना वायरस के 917 नये मामले सामने आए जबकि 48 लोगों की कोविड-19 से मौत हो गई। इसके साथ ही मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्या जहां 1,25,224 हो गई तो वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 6,893 हो गई। 

मुंबई में संक्रमण का इलाज करा रहे लोगों की संख्या 18,887 है। अधिकारी ने बताया कि पुणे में 928 नये मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 72,640 हो गई है। यहां 36 लोगों की कोरोना वायरस से मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 1862 पहुंच गई है। राज्य में अभी तक 28,37,578 लोगों की जांच हुई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement