Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. नागपुर की 281 स्कूल बसें हैं खतरनाक, खतरे में पड़ सकती है आपके बच्चों का जान, आरटीओ ने दिया ये आदेश

नागपुर की 281 स्कूल बसें हैं खतरनाक, खतरे में पड़ सकती है आपके बच्चों का जान, आरटीओ ने दिया ये आदेश

नागपुर की सड़कों पर दौड़ रही 281 स्कूल बसें खतरे से खाली नहीं है। यह आपके बच्चों की जान को खतरे में डालने का काम कर रही हैं। ऐसे में नागपुर आरटीओ की तरफ से इन बसों के मालिकों आदेश दिया गया है कि 1 सप्ताह के भीतर वे बस का फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करें।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Avinash Rai Published : Jul 11, 2024 10:39 IST, Updated : Jul 11, 2024 10:39 IST
Nagpur 281 school buses are dangerous your children's lives can be in danger RTO gave this order
Image Source : INDIA TV स्कूल बसों के मालिकों को आरटीओ ने दिया आदेश

नागपुर में स्कूल बसों का चौकाने वाला आकड़ा सामने आया है। लगभग 281 बसें जो सड़कों पर दौड़ रही हैं, अब तक उन बसों का फिटनेस सर्टिफिकेट आरटीओ से नहीं कराया गया है, जिससे स्कूल में जाने वाले बच्चों पर खतरा मडरा रहा है। नए स्कूल का सत्र शुरू हुए एक सप्ताह हो गए हैं। उत्साह के साथ बच्चे स्कूल जाने लगे हैं, लेकिन सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि 281 बसें ऐसी हैं, जो बच्चों को लाने ले जाने का काम करती हैं, पर वह अनफिट हैं। इस मामले के सामने आते ही आरटीओ भी हरकत में आ गया है। साथ ही आनन फानन में बस संचालकों को नोटिस दे दिया गया है और आदेश दिया गया है कि एक सप्ताह के भीतर ही बसों को फिटनेस सर्टिफिकेट लेना होगा।

स्कूल बस मालिकों को आदेश

आदेश में कहा गया है कि यदि एक सप्ताह के अंदर यदि इन 281 बसों को मालिकों ने बसों का फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं लिया तो उनका आरटीओ लाइसेंस कैंसल कर दिया जाएगा। आरटीओ से मिली जानकारी के मुताबिक हर 2 साल में एक बार स्कूल बसों का फिटनेस सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य रहता है, जिसके तहत बसों में कुछ मापदंड रखे गए हैं। जैसे बस में आपातकालीन खिड़की का होना जरूरी है। बस में स्पीड गवर्नर का भी लगा होना जरूरी है। टायर नए होने चाहिए। बस के गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए। स्कूल बस में कंडक्टर का होना जरूरी है। यदि बस में लड़कियां हो तो महिला कंडक्टर होनी चाहिए। अग्निशामक यंत्र की मौजूदगी बस में होनी चाहिए।

281 स्कूल बस हैं अनफिट, लेना होगा फिटनेस सर्टिफिकेट

बता दें कि नागुपर और जिले में कुल तीन आरटीओ कार्यालय हैं, जिनके तहत वहां के स्कूल की बसें आथी हैं। शहर आरटीओ की रेंज में 856 बसें आती हैं। वहीं पूर्व आरटीओ में 1275 स्कूल वाहन हैं तो ग्रामीण में 1862 स्कूल वाहन आते हैं। अनफिट वाहनों में सबसे ज्यादा संख्या शहर आरटीओ की है। यहां कुल 281 वाहन अनफिट मिले हैं। वहीं ग्रामीण में 134 और पूर्व आरटीओ में 75 वाहन अनफिट मिले हैं। नागपुर के आरटीओ किरण बेडकर ने कहा कि शहर में 281 बसों का फिटनेस पेंडिंग है। 575 बसों ने फिटनेस सर्टिफेकट ले लिया है। उन्होंने 281 बसों को लेकर कहा कि कुछ बसें सड़कों पर नहीं हैं, कुछ गैराज में हैं, कुछ बिगड़ गई हैं तो कुछ बस संचालकों का स्कूल का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है। लेकिन सभी स्कूल बसों के मालिकों को फिटनेस सर्टिफिकेट लेने के लिए नोटिस दे दिया गया है। उन्हें इसके लिए 7 दिन की मोहलत दी गई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement